मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
वो हमकों जितना दबायेगें हम उतना ही मजबूत होगें।उनका इशारा अपने विरोधी पार्टी भाजपा की तरफ था।जो एक एक कर के मुंबई और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं और नगर सेवकों को इडी का डर कहिये या तो पार्टी में पद का लालच देकर अपनी पार्टी का हिस्सा बना रहे हैं।
मुंबई कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड मुंबई कांग्रेस का वार रूम के उद्घाटन पर मुरली देवरा सभागार में बोल रहीं थीं।
वर्षा एकनाथ गायकवाड ने अपने भाषण में यह भी कहा कि मैं अपने हाथों में चूड़ी जरूर पहन रखी हूं।लेकिन जब मैदान में उतर जाउंगी तब दुश्मनों के छक्के छुड़ा दूंगी।जिस दिन राहुल गांधी की न्याय यात्रा मुंबई आएगी उनकी हार उसी दिन निश्चित हो जाएगी।चुनाव कराने के लिए हिम्मत और दिलेरी चाहिए।उनके पास नही है।इसलिए महानगर पालिका का चुनाव नही करा रहे हैं।मुंबई के हर कोने में रहने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को वार रूम के माध्यम से पार्टी के साथ जोड़ने का काम किया जाएगा।हम सभी चुनाव के दौरान एक जुट होकर अपने विरोधिओं को हराने का काम करेगें।आप जहां भी गये हो आप वहाँ खुश रहो। मुझे आपके बारे में कुछ नहीं बोलना है। उनका इशारा पूर्व मुख्य मंत्री अशोक चव्हाण की तरफ था।
इस मौके पर सोनल पटेल,जेनेट डिसुजा,वीरेंद्र बक्शी,निजामुद्दीन राइन,सुरेशचंद्र राजहंस,सतीश मनचंदा,अंजय निरुपम,संदीप शुक्ला,महेन्द्र मुंगेकर,कचरु यादव,तुषार गायकवाड,एड अवनीश सिंह, रामगोविंद यादव,अतुल वर्वे,युवराज मोहिते,डॉ अजंता यादव,निता महाडीक,अशरफ आज़मी,फिरोज शाह,सुभाष भालेराव,नयना सेठ,प्रज्योति हंडोरे,नविन सिलवंत,हरिश्चंद्र विचारे,सचिन काम्बले,वसंत कुम्भार,कुमार मेनन,लक्ष्मण कालखेर,सचिन खड़तरे,गणेश म्हात्रे,सचिन काम्बले के अलावा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
सभा के समापन पर वार रूम के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एड अवनीश सिंह,कचरु यादव,सुभाष भालेराव आदि को गुलदस्ता देकर सोनल पटेल और वर्षा गायकवाड़ के हाथों सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के आरम्भ में वर्षा गायकवाड़ ने फीता काट कर वार रूम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम का सूत्र संचालन और आभार प्रदर्शन निजामुद्दीन राइन ने किया।