मुंबई:भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक और वरिष्ठ पत्रकार रियल स्टेट असोशियेशन चेम्बूर के अध्यक्ष स्वदेश जोशी ने अपने पेट के कैंसर का इलाज करने वाले डॉ अमित एम गुप्ता के साथ चुनाभट्टी स्थित सोमय्या अस्पताल के संचालक मंडल का दिल से आभार जताया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमय्या,सांसद राहुल शेवाले,सदाशीव लोखंडे,पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता पूर्व नगर सेवक महादेव शिवगन, आशा सुभाष मराठे,भाजपा के राहुल वालंज,कुशल जैन,राजा उड्डेयार,दिलीप गोंडावे,सुनील राणे,अमित शेलार,दीपक सिशोदे के अलावा पत्रकार अश्विनी कुमार मिश्रा,सुभाष गिरी,कपिलदेव खरवार, संदीप शुक्ला के अलावा स्वदेश जोशी
के कई चाहने वालों ने मोबाइल फोन पर उनका हाल जाना।
फोटो:कपिलदेव खरवार