मुबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
हिंदवी साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की ३९४ वी जयंती के उपलक्ष्य पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले की सूचना पर दादर(प)तिलक भवन में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष डॉ अमरजीत मनहास ने छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पण कर उनकी पावन स्मृति को नमन किया।महासचिव मुनाफ हकीम,राजन भोसले,दत्ता नांदे,श्रीरंग बर्गे,नामदेव चव्हाण,अजिंक्य देसाई,जमीनदार यादव,आनंद यादव,मिलिंद केसरकर,संजय गावकर,दीपक वाघमारे के अलावा महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई पदाधिकारीयों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित की।