मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
हिंदवी सामराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में मुंबई कांग्रेस कमेटी जनसम्पर्क कार्यालय राजीव गांधी भवन में एक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा विधायिका व पूर्व मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने शिवाजी महाराज की तैल चित्र पर पुष्पहार अर्पित कर उनकी पावन स्मृति का अभिवादन किया।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मधु चव्हाण,रघुनाथ थवई,संदीप शुक्ला,तुषार गायकवाड,कचरु यादव,महेन्द्र मुंगेकर,जयवंत लोखंडे,ऑड अवनीश सिंह,दिनानाथ पाटकर,राजेंद्र सोनार,विठ्ठल माडये,सचिन पिल्लई(वायस ऑफ रफी)डॉ अजंता यादव,रोशना शाह,शिल्पा बेलमकर,दीपाश्री सुतार,ऑड सुरेखा पाटिल,शांता सपकाले,रीना प्रजापति के अलावा पार्टी के कई कार्यकता उपस्थित थे।
इस मौके पर शिवसेना(शिंदे)गुट की निशा सोनावणे,महादेव माने और वंचित गुट की नूरजहां शेख ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश लिया।वर्षा गायकवाड ने उन्हें कांग्रेस पट्टा देकर पार्टी में शामिल होने के लिए उनका स्वागत किया।
फोटो:कपिलदेव खरवार