मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
महाराष्ट्र और खासकर मुंबई प्रभादेवी का सबसे लोकप्रिय देवस्थान श्रीसिद्धिविनायक मंदिर के ट्रस्टी राजाराम देशमुख अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मन्दिर में विराजमान श्रीमर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम का का दर्शन लेने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं।
महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय विमान पत्तन पर बसपा नेता करुणाशंकर पांडेय,संत मामा दास,आशीष पांडेय,सर्वेश उपाध्याय,अनिल पाटिल,विठ्ठल मांडवकर,सुशील ओजार,संदीप सिंह आदि ने सामूहिक रूप से उन्हें रामनामी अंगवस्त्र,नारियल और पुष्पहार,गुलदस्ता देकर उनका भगवान श्रीराम की नगरी(अयोध्या)में बहुत गर्म जोशी से स्वागत किया।