मुंबई महानगर का उपनगर चेम्बूर के विभाग क्रमांक 151ठक्कर बाप्पा कॉलोनी में देश के हर नागरिक के लिए अति महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड जैसे अनेकों कागज़ात बिना किसी मूल्य हर व्यक्ति को शिविर लगाकर देने वाला सामाजिक संस्था सतीश बेलमकर मित्र मंडल ने अपने सामाजिक कार्यों का दायरा अब काफी हद तक बढ़ा दिया है।
उदाहरण के लिए शिर्डी के साई बाबा की पालकी यात्रा और साई भंडारा के आयोजन में सहयोग और शिविर के माध्यम से आम नागरिकों के आँखों की मुफ्त जांच कर उन्हें जरूरत के अनुसार मुफ्त में चश्में का वितरण संस्था की तरफ से किया जा रहा है।
अभी हाल ही में विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट में युवकों की रुचि को देखते हुए चेम्बूर के श्रमजीवी नगर में क्रिकेट मैच का आयोजन रखा गया था।इस प्रतियोगिता में सतीश बेलमकर मित्र मंडल के सैकड़ों युवा क्रिकेट खिलाडिओं ने हिस्सा लेकर खेल का आनंद लिया।
प्रतियोगिता के समापन पर सतीश बेलमकर और रामबृक्ष चौधरी समाजसेविका शिल्पा बेलमकर के हाथों विजेता और उपविजेता टीम के खिलाडिओं को ट्रॉफी और नकद राशि देकर उन्हें सम्मानित किया गया ।
फोटो:कपिलदेव खरवार