मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
समाजवादी पार्टी मुंबई व महाराष्ट्र राज्य के अध्यक्ष और विधायक अबू आसिम आजमी के संयोजन में बांद्रा(प)रंग शारदा सभागार में उत्तर भारतीय सम्मेलन(शंखनाद) का आयोजन किया गया।
इसके प्रमुख अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को माईक पर सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में एक सीट सपा के लिए गठबंधन की तरफ से लिया जाएगा।आपके इस मानोगत से अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अवगत कराना मेरा काम है।मुझे इस बात का पूरा यकीन है अखिलेश यादव अबू आसिम आज़मी की बात को किसी भी कीमत पर टाल नही सकते।उन्होंने कार्यकर्ताओं को इस बात का भरोसा दिया की जब भी मेरी जरूरत मुंबई अथवा महाराष्ट्र में होगी अबू आसिम आज़मी और पार्टी को मज़बूत करने के लिए आवश्य उपलब्ध रहूंगा।
अबू आसिम आज़मी ने कहा की मैं जब मिसा से बाहर आया तब मुलायम सिंह मुंबई में आये थे।मेरे घर जाने से उनको रोका गया।लेकिन उन्होंने मुझ पर विश्वास किया और यह कह कर मेरे घर आ गये।अबू आसिम आजामी बेगुनाह है।कालांतर में उनकी बात सही साबित हुई।और मै मिसा से निर्दोष बाहर निकल गया।तभी हमने निर्णय लिया जब तक राजनिति में रहूंगा तब तक सपा के अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के साथ ही रहूंगा।उन्होनें अपने भाषण के समापन पर कार्यकर्ताओं की तरफ इशारे में कहा कि अगर आप लोग मेरा साथ देते हैं तो मैं चट्टान से भी टकराने का हौसला रखता हूं।आप हमारे ऑफिस में आइये आपको मान सम्मान से पद देता हूँ और आप पार्टी को मजबूत बनाने का काम करो।
इस मौके पर मुंबई प्रमुख महासचिव मेराज सिद्दीकी,विधायक रईस शेख,फहाद अहमद,गिरिजाशंकर यादव,जगदीश भूषण यादव,रुखसाना सिद्दीकी,रमाशंकर तिवारी,डॉ बाबूलाल सिंह,किलाचंद यादव,शिवपूजन यादव,दिनेश यादव,राजेंद्र बहादुर यादव,लालमनी मौर्या(मुंबई मौर्या समाज अध्यक्ष)रहीम भाई मोटरवाले,गयासुद्दीन शेख जिला अध्यक्ष निसार खान,शेषनारायण गौड़,लालू यादव,राजेश गौड़ के अलावा सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उत्तर भारतीय सम्मेलन में शामिल थे।
समापन पर पार्टी की तरफ से पुष्पहार देकर शिवपाल और अबू आसिम आज़मी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन और आभार प्रदर्शन मुंबई महासचिव कुबेर मौर्या ने किया।
फोटो:कपिलदेव खरवार