मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
मुंबई का उपनगर चेम्बूर की चर्चित सामाजिक संस्था सतिश बेलमकर मित्र मंडल की तरफ से विभाग क्रमांक १५१ ठक्कर बप्पा कालोनी में ५ वां मुफ्त चश्मा शिविर का आयोजन किया गया। चेम्बूर के युवा समाज सेवक और संस्था के अध्यक्ष सतीश बेलमकर एक नेत्र रोगी को चश्मा देते हुए तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं।
इस मौके पर स्थानिक समाज सेवी तथा आरटीआई कार्यकर्ता ओमप्रकाश बालोटिया,शिल्पा सतीश बेलमकर,संतोष दुबे,गणेश गुप्ता,मुकेश यादव,लता भाष्कर,संदीप पटेल,रोशनी मुनी,सुभम हंचाटे के अलावा सतीश बेलमकर मित्र मंडल के कई पदाधिकारी मुफ्त चश्मा शिविर में उपस्थित थे।
आर झुनझुनवाला संचालित शंकरा आय हॉस्पिटल न्यू पनवेल(पूर्व)नई मुंबई के आँखों के चिकित्सकों सतीश बेलमकर मित्र मंडल को चश्मा शिविर के लिए अपना भरपूर सहयोग कर रहे है।
गौर तलब बात यह है कि यह संस्था अपने स्थापना के केवल एक साल में ही अपने
और धार्मिक कार्यक्रम के द्वारा इस विभाग में काफी लोकप्रियता अर्जित प्राप्त कर लिया है।ठक्कर बाप्पा के गरीब और जरूरतमंद लोगों को आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र के अलावा जरूरत के कई चीजें उपलब्ध कराया है।अब तो स्थानिक लोगों के जुबान पर चढ़ गया है सतीश बेलमकर मित्र मंडल।
खबर लिखे जाने तक २ सौ १ एक नेत्र रोगिओं के आँखों की मुफ्त जांच कर उन्हें मुफ्त में चश्मे दिये गये।
फोटो: कापिलदेव खरवार