Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

विज्ञान प्रदर्शन में भाग लेने वाले क्षात्र वैज्ञानिक बनेगें। कपिल पाटिल(विधान परिषद सदस्य)


मुंबई  । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

इस विज्ञान प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले क्षात्र आगे चलकर वैज्ञानिक बनेगें।और विज्ञान के क्षेत्र में अपने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करेगें।


महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य कपिल पाटिल चेम्बूर में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शन के समापन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।उन्होंने क्षात्रों को विज्ञान में रुचि लेने के लिए उत्साहित करते हुए विश्व के जाने माने वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन का नाम लेकर उनके विद्यार्थी जीवन के कई संस्मरण भी सुनाया।अपने देश के पूर्व राष्ट्रपति व वैज्ञानिक ए पी जे कलाम को वैज्ञानिक बनने से लेकर राष्ट्रपति बनाने तक की कहानी क्षात्रों को बताया।उन्होंने अपने भाषण के समापन पर विज्ञान प्रदर्शन के सफल आयोजन के लिए डॉ मुस्ताक शेख (शिक्षण निरीक्षक उत्तर विभाग)और उनके सभी सहयोगिओं की दिल से सराहना की।

शिक्षण निरीक्षक वृहन्मुंबई उत्तर विभाग की तरफ से आयोजित 51वा जिलास्तरीय 2023--2024 कला प्रदर्शनी के समापन पर डॉ ए के राजाराजन(वैज्ञानिक बीएआरसी ट्राम्बे) ने दीप प्रज्वलित किया।

के सी ए सेंट फ्रांसिसी ऑफ आसिसि इंटर नेशनल स्कूल एन्ड जूनिेयर कॉलेज पी एल लोखंडे मार्ग चेम्बूर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के विशेष अतिथि कपिल पाटिल(महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य) डॉ मुस्ताक खान(शिक्षण निरीक्षक उत्तर विभाग)के अलावा भक्ति गोरे(शिक्षण उपनिरीक्षक उत्तर विभाग)गजेंद्र बनसोडे(सहायक कार्यक्रम अधिकारी)डॉ एम एफ खान (मुख्य निमंत्रक एम वार्ड पूर्व)संतोष कंठे(सहायक शिक्षण निरीक्षक उत्तर विभाग)गीता के मुरली(प्रधानाचार्या आस्सीसी जूनियर कालेज चेम्बूर)सबिता गर्ग(निमंत्रक टी वार्ड)हुस्नआरा खान(निमंत्रक एस वार्ड)संतोष भारमल(निमंत्रक एन वार्ड)विद्या फालके(निमंत्रक एल वार्ड)गीतांजलि सालियन(निमंत्रक एम वार्ड) के अलावा शिक्षाविद् डॉ सत्तार खान विशेष रूप से उपस्थित थे।

प्रतिभागी क्षात्रों को ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर कपिल पाटिल डॉ मुस्ताक शेख और इब्राहीम लुकोसे के हाथों सम्मानित किया गया।

इब्राहम लुकोसे ने विज्ञान प्रदर्शनी की अध्यक्षता की।विज्ञान प्रदर्शन की उत्तम व्यवस्था के लिए हलीमा फनिबंद(ट्राम्बे पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य) की सभी ने सराहना की।

 पुरस्कार वितरण के समापन पर डॉ मुस्ताक शेख ने कार्यक्रम के विशेष अतिथि कपिल पाटिल और अन्य अतिथिओं को स्मृति चिन्ह और शाल व गुलदस्ता भेंट कर सभी का स्वागत और दिल से आभार व्यक्त किया।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: