मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
मुंबई:चेम्बूर पोस्टल कॉलोनी का विनोद शुक्ला हाई स्कूल एन्ड जूनियार कॉलेज और बीडी शुक्ला हाई स्कूल एन्ड जूनियर का
लेज का सामूहिक रूप से वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ उत्तर भारतीय समाज सेवक शिक्षाविद् अवधानारायाण शुक्ला ने सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव का उद्घाटन किया।क्षात्र/क्षात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आरम्भ किया।नन्हा मुन्ना राही हूं देश का सिपाही हूंऔर यारा दिलदारा मेरा दिल करता।इस गीत पर सामूहिक नृत्य के द्वारा बच्चों ने लोगों को देश भक्ति का संदेश दिया।हिंदी,मराठी,गुजराती,भोजपुरी और कर्नाटक लोकनृत्य आदिवासी लोकनृत्य के साथ लघु नाटक के माध्यम से दहेज़ का विरोध,शिक्षा का महत्व खासकर महिलाओं के लिए और बेटा -बेटी में कोई फर्क नही के अलावा नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराई की तरफ लोगों का ध्यान आकृष्ट कराया।जय जवान जय किसान का नारा भी बुलंद हुआ।पार्श्व गायक उदित नारायण और शारदा सिंहा के गीतों पर नृत्य अभिनय को लोगों को खूब पसंद आया।
आगामी २२ जनवरी को अयोध्या के श्री राम मंदिर में होने वाला प्राण प्रतिष्ठा के चलते बच्चों ने सम्पूर्ण रामायण श्री राम जन्म से लेकर अयोध्या वापसी और राम राज्याभिषेक तक के प्रसंगों को बड़ी कुशलता से मंचन कर क्षात्रों ने लोगों को रामानंद सागर वाली रामायण की याद दिला दी।
प्रमुख अतिथि जटाशंकर पाण्डेय,दिनेश ए एन शुक्ला,रामासरे गुप्ता,सतिश बेलमकर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार के अलावा विनोद शुक्ला स्कूल प्रधानाचार्या अलका दिनेश शुक्ला उप- प्रधानाचार्य राजेश राय और बीडीएस की प्रधानाचार्या शशि विकास तिवारी उप-प्रधानाचार्य संजय कुमार पूर्व अध्यापक सुभाष उपाध्याय पूर्व अध्यापक अनिल शर्मा,अशोक तिवारी के अलावा कई गणमान्य लोगों ने अवधानारायण शुक्ला को शाल और गुलदस्ता देकर उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन मनीषा पांडेय और रमेश तिवारी ने की।
फोटो:कपिलदेव खरवार