मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
मुंबई:चेम्बूर मानखुर्द -घाटकोपर लिंक रोड़ छेड़ा नगर की झोंपड़पट्टी को एस आर ए के अंतर्गत मान्यता दिलाने और झोंपड़ी धारकों को बिना वैकल्पित घर मिलने तक उपजिल्हाधिकारी (अतिक्रमण/निष्कासन)चेम्बूर महसूल व वन विभाग द्वारा संरक्षण देने की मांग को लेकर रिपब्लिकन झोंपड़ी संघ और सावित्रीबाई फुले वेल्फेयर असोसिएशन की तरफ से आजाद मैदान में सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों झोंपड़ी धारक आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर रहें हैं।
इस धरना में विठ्ठलराव गौतम(अध्यक्ष)मोहम्मद रिजवान शेख(समाज सेवक)शंकरलाल भद्रा,सादाब शेख(समाज सेवक)जनार्दन इंगले,मोहम्मद सलीम अंसारी,अरविन्द शिंदे,रमेश वानखेड़े,शेखर पठान शेट्टी,विश्वास काले,यासीन सैयद,हैदरअली शेख,अनवर शेख,जावेद अहमद,शेलवी देवेंद्र,नफीस खान,जुबेदा शेख,मयूरी शिंदे,फयाज कैप्टन,कमालुद्दीन शेख,खुशनुद बानू,पी रामलिंगम,शबनम बी,सुनीता देवी,याक़ूब खान,सुरेश माने के अलावा सैकड़ों झोपड़ी धारक गत १० जनवरी से अपनी मांग को लेकर आजाद मैदान में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।धरना प्रदर्शन के सातवे दिन झोंपड़ी धारकों ने अपने नेता समाज सेवक विठ्ठलराव सोनावाणे और मोहम्मद रिजवान शेख को हार देकर स्वागत किया।
बतादें कि गत सात दिनों से झोंपड़ी धारक आजाद मैदान में भूखे प्यासे आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन अभी तक सरकार की तरफ से कोई भी गृह विभाग का अधिकारी प्रदर्शनकारिओं का दुःख दर्द जानने के लिए नही आया।
फोटो:--कपिलदेव खरवार