मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के मुंबई अध्यक्ष और पूर्व सांसद समीर छगन भुजबल ने चेम्बूर और गोवंडी के युवा समाज सेवी राक़ापा के जुझारु कार्यकर्ता शाहिद शेख को मानखुर्द-शिवाजीनगर तालुका का अध्यक्ष बनाया है।
इस आशय का एक पत्र पार्टी कार्यालय में पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने शाहिद शेख को सौपा।
दीपक पगारे,बालू खंडेराव,सैयद सादिक अली,सैयद फिरोज,सलीम खान,युसूफ शेख के अलावा शाहिद शेख के सैकड़ों समर्थकों और चाहने वालों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।
पार्टी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए शाहिद शेख ने कहा कि आज तक भारतीय राजनीति में शरद पवार के कद जैसा कोई नेता नहीं हुआ।उन्होंने छगन भुजबल और समीर भुजबल के कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा पार्टी के इन दोनों नेताओं के राजनीतिक अनुभव का लाभ आगामी चुनाव में हमारी पार्टी को जरूर मिलेगा।और हमारी पार्टी कहीं पहले से भी अधिक ताकतवर बनकर उभरेगी।
फोटो:कपिलदेव खरवार