Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

स्वर्गीय डोमिनी देवी की छठी पुण्यतिथि पर भजन संध्या का आयोजन।


कुशीनगर‍‌‌। स्टार न्यूज़ टूडे। कपिलदेव खरवार

समउर बाजार कुशीनगर‍‌‌ :- वरिष्ठ गायक कलाकार नंदन कुशवाहा की धर्मपत्नी श्रीमती  डोमिनी देवी की छठवीं पुण्यतिथि पर उनकी समाधि स्थल पर कुशवाहा परिवार की तरफ से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर गायत्री परिवार के आचार्य जनक कुशवाहा एवं दक्षराज कुशवाहा ने गायत्री मंत्र तथा महामृत्युंजय मंत्र का उच्चारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर के चरणों में प्रार्थना किया।


कार्यक्रम में वरिष्ठ गायक नंदन कुशवाहा पूर्व ग्राम प्रधान और दैनिक जागरण के पत्रकार गोपाल प्रसाद गुप्ता पूर्व ग्राम प्रधान व डॉक्टर अनिरुद्ध कुशवाहा गायक बच्चन कुशवाहा डॉक्टर सौदागर कुशवाहा, उदयभान कुशवाहा डॉक्टर अजीत कुशवाहा  मनोज कुशवाहा सत्य प्रकाश कुशवाहा मानवेंद्र कुशवाहा रामनिवास कमलेश एडवोकेट मनीर आलम पत्रकार मनीष श्रीवास्तव रामानंद मद्धेशिया कवि गायक सीताराम प्रसाद रामेश्वर प्रसाद विपिन श्रेयांश माही रिश प्रिंस आयुष, महेश खरवार और पत्रकार कपिल देव खरवार के अलावा बिहार खुर्द समउर बाजार ग्राम सभा के सैकड़ों लोगों ने स्वर्गीय डोमनी नंदन कुशवाहा की समाधि पर पुष्प हार सहित पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। 

  आज श्रद्धांजलि सभा के दिन कुशवाहा परिवार में बताया कि कुछ कार्यक्रम निश्चित किया गया है  11:00 से सपरिवार हवन पूजन आवास पर करेंगे। 3:00 बजे से 7:00 बजे तक अखंड राम नाम कीर्तन और 7:00 बजे से रात्रि के 9:00 बजे तक संत कबीर दास के अनुयाई संत राम हर्ष दास सोनबरसा संत रामायण दास संत राममिलन दास तथा संत अनमोल दास पारखी एवं अन्य संत लोगों के द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है ।इसके पश्चात 9:00 बजे से रात्रि के 11:00 बजे तक भजन कीर्तन तथा सहभोज का कार्यक्रम रखा गया है। इस कार्यक्रम की जानकारी पूर्व ग्राम प्रधान व डॉक्टर अनिरूद्ध कुशवाहा ने पत्रकार लोगों से बातचीत में बताया है।

फोटो पत्रकार कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: