Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

ग्राम प्रधान प्रति निधि ने जिला प्रशासन से मुक़दमा दर्ज करने की मांग की

भेलसर(अयोध्या)रुदौली तहसील के सरैठा का गांव मे शुक्रवार को जेसीबी मशीन से तालाब की खुदाई कराने का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया और मामले की शिकायत भी जिले के सक्षम अधिकारियों से की गयी। जिसकी जाच डीसी मनरेगा नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी ने करायी।श्री त्रिपाठी ने बताया कि जाच के दौरान वायरल वीडियो फर्जी पाया।जबकि मौके पर लगभग 150 मजदूर तालाब खुदाई करते मिले।रिपोर्ट उच्चधिकारियो को भेज दी गई है।वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीर सिंह ने बताया कि हमारे यहा पर मनरेगा मजदूरों से काम कराया जा रहा है।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनरेगा मजदूरों से तालाब की खुदाई की जा रही है और मनरेगा मजदूरों को बराबर काम मिल रहा है।गांव के ही लोगों ने फोन पर अधिकारियों से जेसीबी से खुदाई होने की शिकायत की थी।भ्रामक खबर व्हाट्स्प व फ़ेसबुक पर जेसीबी से खुदाई की फैलायी गयी है।साथ ही बताया कि मौके पर एडीओ कोआपरेटिव आये थे और जांच में मामला झूठा पाया गया।डीसी मनरेगा से बात हो गयी है।इस मामले को वह जिला सूचना अधिकारी को अवगत करायेगे।साथ ही गलत खबर चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी करने की अपील जिला प्रशासन से की है।
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: