Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

रेलवे के हिस्से का कार्य आरम्भ

भेलसर(अयोध्या)लॉक डाउन में सरकारी निर्माण  कार्य में मिली छूट के बाद भेलसर रुदौली मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग गेट नंबर 143 बी पर निर्माणाधीन ओआवर ब्रिज का निर्माण कार्य रेलवे ने प्रारंभ कर दिया।पुराने फाउंडेशन में नए पिलर और नया फाउंडेशन बनाने के लिये गड्ढे की खुदाई की गई।
मालूम हो कि भेलसर रुदौली मार्ग के रेलवे क्रॉसिंग 143 बी पर ओवरब्रिज का निर्माण का शिलान्यास उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने 2017 में किया था।निर्माण का कार्य रेलवे की निर्माण इकाई और राज्य सेतु निगम को करना था।राज्य सेतु निगम ने 20 दिसंबर 2017 से कार्य शुरू किया था।लेकिन अपने नियत समय पर निर्माण कार्य रेलवे के हिस्से का निर्माण न हो पाने से पूरा नही हो सका।सेतु निगम अपने हिस्से का 70%कार्य पूरा कर चुका है।रेलवे का निर्माण कार्य रेलवे ने वर्ष जुलाई 2019 में शुरू किया।इस दौरान ओवर ब्रिज की लागत भी 33 करोड़ से बढ़कर 49 करोड़ हो गयी।निर्माण कार्य में शोसल डिस्टनसिंग का पालन नही किया जा रहा है।टेक्नीशियन और मजदूर ने बिना मास्क लगाए निर्माण कार्य शरू कर दिया है।रेलवे की निर्माण शाखा के सहायक अभियंता बनवारी लाल ने बताया कि लॉक डाउन के बाद निर्माण शुरू करने का आदेश सरकार से मिलने पर निर्माण शुरू किया गया है।निर्मित फाउंडेशन पर नए पिलर बनाए जा रहे हैं और नए फाउंडेशन के निर्माण के लिए गड्ढे की खुदाई भी कराई गई।सेतु निगम के सहायक अभियंता रिजवान अहमद ने बताया कि मजदूर न मिल पाने से निर्माण कार्य अभी नही शुरू किया जा सका है।


Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: