Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

बाल बाल बचे सभी कार सवार

भेलसर(अयोध्या)रुदौली कोतवाली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर रौजागांव चौराहे के निकट बस्ती से लखनऊ जा रही फार्च्यूनर कार अचानक दुर्घटना ग्रस्त हो गई।जानकारी मिलते ही एसडीएम सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँचकर सभी घायलो को बाहर निकालकर व परिजनों को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार रुदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर रौजागांव के पास लखनऊ से बस्ती जा रही फार्च्यूनर कार शनिवार दोपहर 2 बजे अचानक वाहन चला रहे वाहन स्वामी सुनील त्रिपाठी को झपकी आने के चलते वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर लगभग 20 मीटर दूर खाई में जा गिरी,गनीमत रही कि पेड़ से टकराकर वह वही रुक गई।कार में सवार सुनील त्रिपाठी पुत्र राघव राम त्रिपाठी उम्र 44 निवासी लखनऊ,पत्नी सविता त्रिपाठी,शिवांगी त्रिपाठी पुत्री अनिल त्रिपाठी व पुत्री स्वरा व गीत त्रिपाठी सभी पाँच लोग सभी सुरक्षित बच गए।घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम विपिन कुमार सिंह,नायब रुदौली वीरेंद्र कुमार व रुदौली पुलिस के एसआई हरिकेश यादव मौके पर पहुँच गए सभी घायलों को बडी मशक्कत से सकुशल बाहर निकालकर पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।एसडीएम विपिन सिंह ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करा दिया गया है, इनके परिजनों को सूचना दे दी गई सभी लखनऊ से आ रहे हैं।




Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: