Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

आम जन विकास सेवा समिति और मन्गौरी सेवा समिति ने गांव माजरा खुर्द के शिव मंदिर व शमशान भूमि पर समिति प्रदेश प्रधान प्रदीप शर्मा और समाजसेवी आशु कौशिक  कि अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया। उन्होंने बताया कि हम सभी को पेड़ पौधे लगवाने चाहिए और सभी क्षेत्रवाशीयो को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना चाहिए। क्योंकि बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए प्रदूषण से मुक्ति आवश्यक है इसके लिए हमें पोलिथीन के प्रयोग से बचने और अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। हंसराज शर्मा और श्री शिवनारायण पुनिया पंच ने बताया कि हमारी संस्था कई जिलों में जाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करती है और लोगों को पेड पौधों की आवश्यकता के बारे में जानकारी देती है और जगह जगह पेड़ पौधों लगवाती है और उनकी देखभाल भी करतीं हैं। इस मौके पर प्रदेश प्रधान प्रदीप शर्मा झांसवा, समाजसेवी आशु कौशिक, मन्दिर प्रधान रविन्द्र यादव, मन्दिर पुजारी कैलाश शर्मा,उप सचिव श्री शिवनारायण पुनिया पंच, मन्गौरी सेवा समिति संस्थापक हंसराज शर्मा, चन्द्र प्रकाश शर्मा, आजाद अत्री,पवन भारद्वाज, इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: