Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

भिवंडी में कॅरम खेलने हेतु हुए विवाद में मित्र पर प्राणघातक हमला

भिवंडी। एम हुसेन ।कॅरम खेलने के हुुए विवाद के कारण आक्रोशित  हुए मित्र द्वारा अपने ही मित्र पर चाकू से प्राणघातक हमला करने की सनसनीखेज घटना शहर के मोतीगल्ली घूंगटनगर स्थित घटित हुई है। उक्त घटना प्रकरण  में जखमी युवक के भाई ने दो लोगों सहित अन्य के विरुद्ध  शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है।
       पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहबाज सिराज शेख (  १९ निवासी . मंगलबाजार स्लॅब भिवंडी ) के ऊपर प्राणघातक हमला हुआ है।इसके  मित्र शाहीद ( २२ ), आतिफ ( २३ निवासी घूंगटनगर ) व अन्य  साथियों के दरम्यान कॅरम खेलने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते आक्रोशित होकर शाहबाज को घूंगटनगर स्थित मोतीगल्ली में रोककर शाहिद , आतिफ व इनके अन्य साथियों ने चाकू व अन्य धारदार हथियार से शरीर के अन्य भागों में प्राणघातक हमला कर दिया है। उक्त प्रकरण में शाहबाज के भाई शामशाद शेख ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच अपराध शाखा के पुलिस नाईक कांबले कर रहे हैं। 
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: