Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

उ प्र विधानमंडल अपना दल के नेता का मुंबई में भव्य सत्कार

मुंबई:- उत्तर प्रदेश विधानमंडल में अपना दल के नेता नील रतन पटेल (विधायक- सेवापुरी वाराणसी) के मुंबई आगमन पर सत्कार समारोह का आयोजन केशव पाड़ा,मुलुंड(प)पर किया गया।
    इस अवसर पर महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष-डॉ बाबुलाल सिंह,महासचिव-डॉ यू पी सिंह,रामअचल पटेल,एन के सिंह,कृष्णकांत सिंह, उत्तरभारतीय मित्र मंडल के अध्यक्ष-के एन सिंह,युवा ब्रिगेड असोसिएशन के अध्यक्ष-डॉ सचिन सिंह,दिशा वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव एस के भारद्वाज, प्रेमकुमार (,पूर्व प्रधानाचार्य),उपेंद्र गौड़,युवा समाजसेवी अजय पटेल,बृजेश पटेल,
महानगरी मित्र मंडल के डॉ आर एम पाल,सुरेंद्र मिश्रा, राजेश सिंह,दीनानाथ यादव,विजय यादव
समाजसेवी शिवकलेश सिंह,श्रीमती त्रिवेणी गोस्वामी, श्रीमती बबिता गुप्ता,प्यारेलाल जायसवाल,श्रीराम सिंह,महानंद सिंह, बिजेंद्र सिंह,मृत्युंजय सिंह,जयप्रकाश सिंह,देवेंद्र सिंह,सुरेश सिंह,फुलगेन सिंह, ने शाल पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया।
     मुंबई मनपा द्वारा इस वर्ष आदर्श शिक्षक के रूप में पुरस्कृत महाबल वर्मा का शॉल पुष्पगुच्छ देकर विधायक नीलरतन पटेल ने सत्कार किया।
    पिंडरा वाराणसी के  युवा नेता
शिवा पटेल का भी शाल पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया।
   इस अवसर पर बोलते हुये  विधायक जी ने कहा कि आपके गांव,क्षेत्र की कोई भी समस्या हो उसके लिये आप राजा तालाब,वाराणसी स्थित उनके कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।
 उन्होंने मुंबई में अपने मेहनत, लगन,कार्यक्षमता के बल पर अपना स्थान बनाने वाले सभी उत्तर भारतीयों की प्रशंसा की।


Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: