Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

टोरंट पावर कंपनी द्वारा जनता दरबार का आयोजन उपभोक्ताओं का मिला भारी प्रतिसाद।

-
भिवंडी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में  बिजली आपूर्ति करने तथा बिजली बिल वसूल करने हेतु ठेका राज्य सरकार ने टोरेंट पावर प्रा.लि. कंपनी को दिया है।  टोरेंट पावर कंपनी ने बिजली चोरी करने वाले चोरों पर जहां लगाम लगाया. वहीं पर सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति भी उपभोक्ताओं को कर रही है। परंतु टोरेंट पावर कंपनी के विरुद्ध नागरिकों में बिजली बिल में बढोत्तरी, अन्य शहरों के अपेक्षा अधिक बिल का आना, मीटर संबंधित शंका व्याप्त थी, इन आशंकाओं  को दूर करने तथा शिकायतों का निराकरण करने हेतु टोरेंट पावर कंपनी द्वारा कल्याण नाका स्थित आर.के. सेंटर, अंजूर फाटा स्थित पटेल सेंटर ,आमपाडा  स्थित अर्श सेंटर पर 
जनता दरबार का आयोजन किया गया था। उक्त जनता दरबार में सैकड़ों नागरिकों व उपभोक्ताओं ने अपनी अपनी समस्याएं टोरेंट पावर कंपनी के अधिकारियों के समक्ष रखा,जिसे उपस्थित अधिकारियों द्वारा शिकायतें मिलने पर तुरंत समाधान किया गया है।जनता दरबार में बिल संबंधित शिकायतों की संख्या अधिक थी, तो कई शिकायतें बिजली चोरी, व मीटर संबंधित थीं । उपस्थित टोरेंट पावर अधिकारियों ने कॉन्ट्रॅक्ट डिमांड के भीतर लोड के रखरखाव, पावर फैक्टर रिफड और अप्रैल २०२० से केवीएएच बिंलिंग जैसे विषयों पर उपभोक्ताओं को विस्तार रूप से समझाया। उक्त जनता दरबार में नागरिकों सहित उपभोक्ताओं का अच्छा प्रतिसाद मिला है जिसमें कुल १०३ शिकायतों का निराकरण किया गया है ।उक्त अवसर पर टोरेंट पावर कंपनी के महा प्रबंधक रघवेंद्र राव व अधिकारी अरुण राव , विजय राणे , जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदियानी , राजेश शानबाग , निमेश शाह, सुशांत लोखंडे सहित आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। उक्त अवसर पर टोरेंट पावर कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी चेतन बदियानी ने जानकारी देते हुए बताया कि  भिवंडी शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति करने , नागरिकों को अच्छी सुविधा देने तथा उनकी शंका को दूर करने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया था इसी प्रकार भविष्य में भी  जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा ।
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: