Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

भारतीय विद्यार्थी सेना द्वारा विद्यार्थियों को नोटबुक वितरित व गुणवंत विद्यार्थियों को किया गया सन्मानित

भिवंडी। एम हुसेन ।शिक्षण क्षेत्र में कार्यरत रहने वाले तथा वर्तमान में शिवसेना के अधिकृत भारतीय विद्यार्थी सेना के शेलार विभाग द्वारा शेलार जिला परिषद स्कूल के कक्षा १ से ७ वीं के विद्यार्थियों को नोटबुक वितरित किया गया तथा  शारदा विद्यालय के कक्षा ५ से १२ वीं के गुणवंत विद्यार्थियों को सम्मानित कार्यक्रम  भा . वि . सेने के  भिवंडी तालुका संघटक प्रवीण पाटील की  अध्यक्षता में व पंचायत समिति के शिवसेना गटनेता रविकांत पाटील की  विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में शिवसेना भिवंडी तालुका सचिव राजेन्द्र काबाड़ी , भा . वी . सेना के तालुका सचिव भूपेंद्र शहा , पंचायत समिति सदस्या अविता यशवंत भोईर , शेलार जिला परिषद गट सचिव रमेश गायकवाड़ , वरिष्ठ कार्यकर्ता रमेश वालंज , विभाग प्रमुख अजिंक्य भोईर ,  विभाग सचिव संदीप भोईर , उप विभाग प्रमुख शशिकांत भोईर , शाखा प्रमुख प्रमोद भोईर शिवसेना शाखाप्रमुख प्रमोद भोईर व शाखा संघटक विनोद जाधव आदि मान्यवर उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  जिला परिषद स्कूल की मुख्याध्यापिका गायत्री आबवणे  , रश्मी रोठे  व इनके सहकारी शिक्षक ---शिक्षिकाओं ने अथक प्रयास किया। उपस्थित मान्यवरों का स्वागत कार्यक्रम के आयोजक भा वी सेना के विभागीय सचिव सुदर्शन भोईर  व  उप तालुका संघटक संदीप वालंज ने किया। 
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: