तरुण चेतना प्रतापगढ़ के द्वारा ग्राम पंचायत अंदेवरी में फसल परियोजना के अंतर्गत जल संरक्षण एवं कृषकों की आय को बढ़ाने के सम्बन्ध मे एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत अंदेवरी के प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग किया । इस अवसर पर फसल परियोजना के तकनीकी समन्वयक श्याम शंकर शुक्ला ने कृषि में आने वाली समस्याओं एवं लागत के बारे में किसानों से चर्चा किया तथा भूमिगत जल स्तर में होने वाली गिरावट को बताया कि प्रतिवर्ष हमारे क्षेत्र में एक मीटर पानी का स्तर नीचे जा रहा है। यदि ऐसा ही होता रहा तो एक दिन हमें पीने की पानी का संकट उत्पन्न हो जाएगा ।
इस अवसर तरुण चेतना के मो0 शमीम जी ने किसानों को बताए कि कृषक बंधु कृषि में सिंचाई एवं कृषि की नई तकनीकी जैसे जीरोटिल मशीन से गेहूं की बुवाई, प्याज की बेड पर रोपाई,गन्ने में ड्रिप,एस एस आई विधि से गन्ने की रोपाई ,गन्ने की मलचिंग आदि विधियों से खेती करके जल संरक्षण एवं लागत को कम किया जा सकता है जिससे आय में भी वृद्धि होगी ।
इस अवसर पर तरुण चेतना से मुजम्मिल हुसैन,बृजलाल,राकेश गिरि,राजेश यादव,हकीम अंसारी,अच्छेलाल बिंद,बिन्दु सरोज,आरती देवी,बिन्दु पाल उपस्थित रहीं।