मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
मुंबई:लगभग 6 सौ साल प्रतिक्षा के बाद अयोध्या में दिव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण और कश्मीर से 370 धारा की समाप्ति के साथ मुस्लिम महिलाओं को तिन तलाक से मुक्ति दिलाने वाले विश्वभर में सबसे ज्यादा चर्चित अपने देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी को अब केवल प्रधानमंत्री नही कहकर बल्कि युगपुरुष कहा जाय तो इसमें किसी को भी कोई एतराज नही होना चाहिए।
मुंबई भाजपा महासचिव कुशल जैन चेम्बूर नाका स्थित भाजपा जनसम्पर्क कार्यालय में स्थानिक पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।श्रीजैन ने यह भी कहा कि हमने मुंबई यात्रा के दौरान मुंबई विमान तल पर पहली बार उनसे मिलकर अनुभव किया।उनके जैसा महान व्यक्ति मुझ जैसे समान और छोटे कार्यकर्ता से बड़े ही प्रेम और आत्मीयता से उनका मिलना मेरे जीवन का कभी ना भुलने वाला पल साबित हुआ।आज मुझे यह कहने में कोई संकोच नही है कि उनके नेतृत्व में देश चांद पर चला गया है और सूरज की तरफ की तरफ जाने की तैयारी कर रहा है। उनका नारा,अबकी बार,चार सौ पार को हकीकत में बदलने का काम पार्टी का हर नेता और कार्यकर्ता कर रहा है।
फोटो में मुंबई भाजपा कार्यकारिणी सदस्य विनायक कामत भी दिखाई दे रहे हैं।
फोटो:कपिलदेव खरवार