मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
कुर्ला(प)मनराज हाइट्स में माँ शीला क्लिनिक का दूसरे वर्ष गाँठ का उद्घाटन डॉ प्रकाश आमटे और उनकी पत्नी डॉ मंदाकिनी आमटे ने सामूहिक रूप से फिता काट कर किया।इस मौके पर शिक्षाविद् डॉ राजेंद्र सिंह,आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली,पत्रकार आदित्य दुबे,दयाशंकर पांडेय,कपिलदेव खरवार और क्लिनिक के डॉ प्रियंका पाटिल,प्रशुन पांडेय डॉ दीनदयाल गुप्ता,डॉ सौम्या अवस्थी डॉ सिमरन कौर,दया जैन,शैरन माझगाँवकर,यशी राठौर,निधि पुजारी फिल्म अभिनेत्री गौरी वाघमारे आदि उपस्थित थे।अतिथिओं के सम्मान में सर्वेश्वर बैंड पथक और लेझिम प्रदर्शन किया।
मनराज प्रतिष्ठान के मुख्य न्यासी मनोज राजन नाथानी ने अतिथियों को शाल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का सूत्र संचालन अजय शुक्ला ने किया।
इसके पश्चात कच्छी विशा जैन समाज हाल में विठ्ठल वारेकरी ग्रुप ने भजन से अतिथिओं को भावविभोर कर दिया। पखावज,मंजीरा वाद्यावृंद भजन के बिच मुंबई और थाणे के विभिन्न स्कूल के २५६ क्षात्र/क्षात्राओं द्वारा डॉ प्रकाश आमटे ने जीवन चरित्र पर बनाया गया २३७ चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
मंच संचालक दिनेश पडावडकर ने बहुत ही सम्मान से अतिथियों को मंच पर सादर आमंत्रित किया।दूरदर्शन उद्घोषिका उन्नति जगदाले ने अपने स्वागत भाषण में देश और समाज के लिए डॉ प्रकाश आमटे जैसे महान समाजसेवी का क्या महत्व है।इसपर बहुत सार्थक विचार रखा।
चित्र प्रदर्शनी कल्पना को सकार करने के लिए चित्रकार विजय आमरे को स्मृति चिन्ह देकर डॉ प्रकाश आमटे ने सम्मानित किया। चित्रकारी प्रतियोगिता के विजेता रिया गायकवाड,किमी मांडवकर,ज्ञानेश्वर मोटे के अलावा माँ शीला क्लिनिक के सभी चिकित्सकों को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर उन्हें अपना बहुमूल्य आशीर्वाद दिया।
पति पत्नी दोनों ने मनराज प्रतिष्ठान के मुख्य न्यासी और माँ शीला क्लिनिक के संचालक मनोज राजन नाथानी को अपने आशीर्वचन में कहा कि आज इस महंगाई के दौर में केवल १० रुपये में इलाज करना आश्चर्य की बात है।लेकिन यह सत्य भी है हमने दस रुपये में इलाज करने वाला दवाखाना का उद्घाटन कर के यहां पर आया हूं।हमने अपने सामाजिक जीवन में पहली बार दस रुपये का दवाखाना देख रहा हूं।इतने कम पैसे में लोगों का इलाज करना कोई खाने का काम नहीं है।यह एक कौतुक का विषय है।मनोज राजन नाथानी ने एक बार पुनः शाल और गुलदस्ता भेंट कर पति पत्नी को सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रमोद हिंदूराव,आरयू सिंह,उदयप्रताप सिंह,अजय सिंह,अमरजीत सिंह,शलाका कोरगावकार,अनुराग त्रिपाठी,राजकुमार सिंह,जितेन्द्र दुबे,सुधीर खातू,चेतन कोरगावकर के अलावा मनराज प्रतिष्ठान के तमाम सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम के समापन पर मनोज राजन नाथानी ने डॉ प्रकाश आमटे और डॉ मंदाकिनी आमटे समेत कार्यक्रम के विशेष अतिथियों और मीडियाकर्मियों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
फोटो:कपिलदेव