Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

उत्तर भारतीय समाज को चुनाव में आरपीआई(आठवले)देगी हिस्सेदारी।

 


मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

मुंबई और नई मुंबई में बसे लाखों उत्तर भारतीय समाज के मतदाताओं को अपने पाले में लाने के लिए यहाँ की सभी राजनीतिक पार्टियों में होड़ सी लग जाती है।खासकार जब लोकसभा और विधानसभा तथा करपोरेशन चुनाव सामने आने वाला होता तब।कोई भी पार्टी उत्तर भारतीय मतदाताओं को मुफ्त की रेवड़ी बांटने में पीछे रहना चाहती है।


गत दिनों रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के उत्तर भारतीय आघाड़ी की तरफ से मुंबई के मराठी पत्रकार संघ में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के महाराष्ट्र महासचिव गौतम सोनावणे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि आगामी 8 जनवरी को बोरीवली (प)गोराई रोड गणेश मंदिर के सामने खुले मैदान में मुंबई उत्तर भारतीय आघाड़ी के अध्यक्ष हरिहर यादव के संयोजन में स्नेह सम्मेलन का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया है।

केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर भारतीय सम्मेलन को सम्बोधित करेगें।एक पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आगामी मनपा चुनाव में उत्तर भारतीय लोगों को हमारी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाकर यह साबित करने की कोशिश करेगी की हमने उत्तर भारतीय जनता के हित में पहले भी काफी कुछ काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।

इस मौके पर महाराष्ट्र राज्य उत्तर भारतीय आघाड़ी के अध्यक्ष श्यामधर दुबे मुंबई अध्यक्ष हरिहर यादव राज्य महासचिव रमेश गौड़ मुंबई उपाध्यक्ष के पी तिवारी,प्रीतिस सोनी,प्रकाश जाधव भी उपस्थित थे।

पत्रकार वार्ता के समापन पर मुंबई अध्यक्ष हरिहर यादव ने मीडिया के लोगों का दिल आभार व्यक्त किया।

फोटो:कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: