मुंबई । स्टार न्यूज़ टुडे । मौहम्मद मुकीम शेख
मुंबई प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एमआरसीसी) के अध्यक्षा प्रोफेसर-विधायक वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार को ट्रांसजेंडर कम्युनिटी सेल के अध्यक्ष पद के तौर पर सलमा उमरखान साखरकर को नियुक्त किया। गौरतलब है कि शहर में इस तरह की यह पहली नियुक्ति है। गायकवाड़ ने नए नियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी और उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।
गायकवाड़ ने पत्र में कहा, "रूढ़िवादिता और प्रगतिशील विचारों को तोड़ने में कांग्रेस हमेशा सबसे आगे रही है। हम सभी समुदायों के बीच समावेशिता और सद्भाव में विश्वास करते हैं। ट्रांसजेंडर समुदाय को नए जोश के साथ अपनी राय रखने और बाधाओं को तोड़ने के लिए एक मंच मिलेगा।" उक्त अवसर पर मुंबई कांग्रेस की वरिष्ट उपाध्यक्ष जेनेट डिसूजा सहित अनेक मान्यवर मौजूद थे। वही उत्तर पूर्व मुंबई कांग्रेस सेवादल के अतिरिक मुख्यसंघटक मोहम्मद मुकीम शेख ने सलमा उमरखान साखरकर को बधाई और मुबारकबाद दी।