मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
शिक्षण निरीक्षक वृहन्मुंबई उत्तर विभाग की तरफ से आयोजित 51वा जिलास्तरीय 2023--2024 कला प्रदर्शनी का उद्घाटन डॉ ए पी जयरामन ने दीप प्रज्वलित कर किया।
के सी ए सेंट फ्रांसिसी ऑफ आसिसि इंटर नेशनल स्कूल एन्ड जूनिेयर कॉलेज पी एल लोखंडे मार्ग चेम्बूर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी के प्रमुख अतिथि डॉ मुस्ताक खान(शिक्षक निरीक्षक उत्तर विभाग)विशेष अतिथि जाय वर्गिस परेकटिल (सचिव स्कूल)मोहन कंडीथल (व्यवस्थापक स्कूल)भक्ति गोरे(शिक्षण उप निरीक्षक उत्तर विभाग)गजेंद्र बनसोडे(सहायक कार्यक्रम अधिकारी)डॉ एम एफ खान (मुख्य निमंत्रक एम वार्ड पूर्व)के अलावा शिक्षाविद् डॉ सत्तार खान विशेष रूप से उपस्थित थे।जूनियर कालेज मुख्याध्यापिका गीता के मुरली ने सभी अतिथिओं का स्वागत किया।
प्रातः काल 10:30 बजे इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि डॉ ए पी जयरामन ने ध्वजारोहण किया । अतिथिओं के स्वागत में छात्रों ने बैंड बाजा और लेझिम का सुंदर और शानदार प्रदर्शन कर उनका मन मोह लिया।तत्पश्चात सभागार में दीप जलाकर मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन संपन्न हुआ।विद्यार्थिओं ने सामूहिक रूप कोरस में अतिथिओं के स्वागत और सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर उपस्थित सभी महानुभाओं का दिल जीत लिया।कार्यक्रम के तीसरे दिन समापन पर प्रतिभागी विद्यार्थिओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
इब्राहम लुकोस ने विज्ञान प्रदर्शनी की अध्यक्षता की।
तो आइये हम डॉ सत्तार खान ने इस विज्ञान प्रदर्शनी के बारे में क्या बोला है यह हम उन्हीं से जानते हैं ---------