मुम्बई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
मुम्बई महानगर कुर्ला की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था मनराज प्रतिष्ठान के मुख्य न्यासी और मुम्बई के युवा समाज सेवी मनोज राजन नाथानी ने अपने जीवन का एक मात्र लक्ष्य मुम्बई खासकार झोंपड़पट्टी में रहने वाला आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति महिला हो या पुरुष याकी बच्चा पैसे के अभाव में सही उपचार से बंचित ना रह जाय।
देश के तमाम संतों और महापुरुषों का अमृत वचन,मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है।इस मूलमंत्र को मनोज राजन नाथानी ने अपने जीवन में पूरी तरह से उतार लिया है।शायद इसलिए अपनी ममतामयी स्वर्गीय माता शिला देवी नाथानी के नाम पर कुर्ला (प)अपने संस्था के कार्यालय मनराज हाइट्स इमारत में माँ शिला क्लिनिक चला रहे हैं।इसकी एक खासियत यह है की इस क्लिनिक में आने वाले हर मरीजों के स्वास्थ्य की मुफ्त जांच और केवल दस रुपये फीस लेकर जरूरत के अनुसार उन्हें मुफ्त में दवाइयाँ दी जाती है।आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं।इस संस्था का एक नियम भी औरों से अलग है।जो प्रत्येक रविवार को मुम्बई के एक झोंपड़पट्टी में बिल्कुल मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है।निरंतर 6 सालों से कोई ऐसा रविवार नही आया।जब प्रतिष्ठान द्वारा किसी ना किसी झोंपड़पट्टी में आरोग्य शिविर का आयोजन नही किया गया हो।अभी इसी रविवार को आदिवासी क्षेत्र पालघर जिला के वाडा तालुका में आयोजित ३२५ वा शिविर का तीन सौ अधिक आदिवासी लोगों ने लाभ उठाया। कार्यक्रम के आयोजक पुरुषोत्तम शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मनराज प्रतिष्ठान लोगों का जीवन और उनके स्वास्थ्य को लेकर बहुत गंभीर है।अब तक इनके शिविर से हजारों गरीब और जरूरतमंद आदिवासी समाज के लोगों ने लाभ उठाया है।इसके लिए मनोज भाई नाथानी बधाई के पात्र हैं।
इस मौके पर मनोज राजन नाथानी समाजसेवी खीमजी भाई कटारिया के हाथों ट्रस्ट की तरफ से हजारों गरीब और जरूरतमंद आदिवासियों को जाड़ा से बचने के लिए कम्बल और क्षात्रों को अभ्यासपुस्तिका वितरित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन श्रीहरिहर सोशल स्प्रिच्युअल एन्ड कल्चरल ईवोलुसन ट्रस्ट की तरफ से किया गया था।
फोटो:कपिलदेव खरवार