मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
मुंबई के उपनगर चेम्बूर का चर्चित सामाजिक संस्था सतीश बेलमकर मित्र मंडल के संस्थापक अध्यक्ष युवा समाजसेवी सतीश बेलमकर और शिल्पा बेलमकर को शाल और गुलदस्ता देकर मुकेश यादव ने उनका सम्मान किया।पूर्व विधायक मिलिंद (अन्ना)काम्बले और सतीश बेलमकर ने पूर्व नगर सेवक स्वर्गीय गौतम साबले की तस्वीर पर पुष्पहार अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उत्तर भारतीय संघ कुर्ला शाखा अध्यक्ष महेश गुप्ता,धर्मराज पांडेय,रामबृक्ष चौधरी,ओमप्रकाश बालोटिया,शीतला यादव,विंध्याचल(दरोगा)कश्यप,रामप्रसाद सैनी,परमेश्वर केसरी,रामेश्वर केसरी,रंजीत विन्द,विजय विन्द,सूर्यनाथ यादव,राजेश यादव,विनोद यादव,वंदना
गौतम साबले,विजय कुलकर्णी(बुआ सेठ)जय मंगेश कुड़ालकर,नित्यागजेंद्र नाडार,वेदप्रकाश सिंह को भी संस्था की तरफ से गुलदस्ता व शाल देकर मुकेश यादव ने उनका सम्मान किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन चेम्बूर हायवे पर यशवंत नगर में उत्तर भारतीय एकता मंच और मुंबई ऑटो रिक्क्षा मेन यूनियन की तरफ से किया गया था।इस मौके पर लोकगीत गायिका सरोज त्यागी(बनारस)और राविन यादव(गाज़ीपुर) के बिच विरहा का जंगी मुकाबला का सैकड़ों उत्तर भारतीय जनता ने देर रात तक भरपूर आनंद उठाया।कार्यक्रम का सूत्र संचालन और आभार प्रदर्शन मुकेश यादव ने किया।कर्यक्रम के समापन पर उत्तर भारतीय स्नेह सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए मुकेश यादव को शाल और गुलदस्ता भेंट कर सतीश बेलमकर ने उन्हें सम्मानित किया।
फोटो:कपिलदेव कार्यक्रम्