मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
मुंबई:ग्लोबल कहार समाज चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से डोम्बिवली(प)जोंधले कॉलेज सभाग्रह में नये साल का स्नेह सम्मेलन का आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविन्द तुम्बारे गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित इस स्नेह सम्मेलन में मुंबई के अलावा महाराष्ट्र,गुजरात,राजस्थान,और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से कहार समाज के प्रतिनिधिओं ने भाग लिया।इस संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अरविंद तुम्बारे गौड़ ने स्नेह सम्मेलन में आये कहार समाज के सैकड़ों लोगों को मंच से माइक पर सम्बोधित करते हुए कहा कि एकता में बहुत बल होता है।उन्होंने अपने समाज के लोगों को आसानी से समझाने के लिए एक पुरानी कहावत का जिक्र किया जो इस तरह है।एक बूढ़े बाप ने अपने बेटों से कुछ लकड़ियाँ मंगवाया।उसने बेटों से एक गठर तोडने के लिए बोला।जिसे कोई नही तोड़ सका।फिर उसने अपने बेटों से एक एक कर लकड़िओं को तोड़ने के लिए कहा।फिर उन्होंने एक के बाद एक लकड़ी को बारी बारी से तोड़ डाला।मेरे बाद तुम सब के सब एक साथ रहना।इसलिए की संगठन में बड़ी ताकत होती है।फिर तुम्बारे ने डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर का कथन सीखो और संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करो।ऐसा करने से एक दिन तुमको सफलता जरूर मिलेगी।उन्होंने अपने भाषण के समापन पर मुंबई में अपने समाज के लिए एक भवन का होना जरूरी है।यह प्रस्ताव रखा जिसका समाज के सभी लोगों ने अपना समर्थन दिया।
इस मौके पर सुजीत गौड़(राष्ट्रीय महामंत्री)उमाशंकर कहार(प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान)गीता गौड़,कृष्णा गौड़ ने भी स्नेह सम्मेलन को सम्बोधित किया।मुंबई के वरिष्ठ सपा नेता शेषनारायण गौड़ ने अपने भाषण में समाज के लड़के और लड़कियों की सामूहिक शादी और उनको जाति प्रमाण पत्र शासन से जारी कराने के लिए संघर्ष करने की बात कही।
ओमप्रकाश केवट(राजस्थान टौंक जिला महामंत्री)राजकुमार कहार(प्रदेश मंत्री)रोहित कहार,राधे रमण कहार,कृष्णा गौड़,अवधनारायण गौड़ के अलावा कहार और गौड़ समाज के सैकड़ों लोग स्नेह सम्मेलन में शामिल थे।आरम्भ में कहार समाज की कुलदेवी मुम्बा देवी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित हुई।
समापन पर आयोजक राजेश खन्ना(ऐश नारायण गौड़)ने सभी मंचासिन अतिथिओं को शाल और गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया।मंचासिन नेताओं ने कुछ नवनियुक्त पदाधिकारिओं को उनकी नियुक्ति का पत्र भी दिया।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन और दिल से आभार प्रदर्शन शेष नारायण गौड़ ने किया।
फोटो:कपिलदेव खरवार