मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार
अगर केंद्र और राज्य सरकार को गरीब और बेघर लोगों का एक कीमती वोट सरकार बनाने के लिए चाहिए तो उनको घर दे दो।
उपरोक्त बातें महाराष्ट्र परिवर्तन सेना के अध्यक्ष धनराज थोरात ने आजाद मैदान में आयोजित एकदिवसीय धरना प्रदर्शन के दौरान धरने पर बैठे सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों को माइक पर सम्बोधित करते हुए कहा।
उन्होंने महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्य अजीत पवार,शम्भू राजे देसाई मंत्री राज्य उत्पादन शुल्क को अपनी विभिन्न मांगों का एक प्रति मीडिया के लोगों को उपलब्ध कराया।जिसमें दुष्कालग्रस्त मराठवाड़ा विदर्भ-खानदेश नागरी सेवा संघ के बेघर 2 हज़ार सभासदों को घर बनाने के लिए खाली जमीन की सरकार से मांग किया है।रयत अंबुज स्वयं सेवक संघ की तरफ से चेम्बूर छेड़ानगर में साहित्य रत्न अन्नाभाऊ साठे का स्मारक बनाने की योजना है।रयत दलित स्वयंसेवक संघ सामाजिक संस्था के एक हज़ार किरायेदार सभासदों को घर बनाने के लिए शासन की तरफ से खाली जमीन की मांग की गई है।उन्होंने अपने भाषण के समापन पर कहा कि राज्य की सरकार समय के रहते हमारी मांगे पूरी करे नही तो हम चुनाव का बहिष्कार करेगें।
उज्वला काम्बले,राजेंद्र पारवे,बालाजी काम्बले,
राहुल कसबे,सुंदर खाड़े के अलावा सैकड़ों लोग आजाद मैदान के धरना प्रदर्शन में शामिल थे।
फोटो:कपिलदेव खरवार