कुशीनगर । स्टार न्यूज़ टूडे। कपिलदेव खरवार
कुशीनगर: समउर बाजार बिहार खुर्द बंगला टोला ग्राम पंचायत भवन में ग्राम विकास समिति की तरफ से 7 दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण आत्म कथा का आयोजन किया गया है।
कथा के तीसरे दिन कुशीनगर जिला के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉ विजय कुमार राय ने फीता काट कर कथा का उद्घाटन करते हुए कहा कि हर आदमी को अपने धर्म का पालन करना चाहिए।इससे आदमी में संस्कार आता है।आदमी कथा सुनकर भी पुण्य प्राप्त कर सकता है।लेकिन अपने घर में बैठ कर नहीं उसके लिए हमको और आप सभी को कथा स्थल पर आना होगा।तब हमको ईश्वर की कथा सुनने का पुण्य प्राप्त हो सकता है।कथा वाचक बाल व्यास पंडित संतोष जी भारद्वाज वृंदावन से हमको श्रीमद्भागवत महापुराण की कथा सुनाने के लिए आए हैं।हमको उनकी कथा प्रवचन का लाभ लेना चाहिए।उन्होंने महिला श्रोताओं से विनम्र निवेदन किया कि वे अपने घर के पुरुषों को यह कथा सुनने के लिए कहें और हो सके तो इस कथा में उन्हें भी साथ लेकर आएं।डॉ विजय कुमार राय ने अयोध्या में कोई 5 सौ साल बाद हमारे अराध्य देव भगवान।श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का श्रेय जगत गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज को देते हुए कहा कि अदालत में उनकी एक गवाही पर मा.अदालत ने राम मंदिर के पक्ष में अपना निर्णय सुना दिया।
अपने भाषण के समापन पर उन्होंने कथा वाचक बाल व्यास पंडित संतोषजी भारद्वाज को पुष्पहार और पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।तत्पश्चात श्रीभारद्वाज ने परेटा देकर उनको अपना आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर वरिष्ठ गायक नंदन कुशवाहा,डॉ प्रेमचंद्र मिश्रा,धुरंधर चौहान(पत्रकार)प्रिंस खरवार (बीडीसी)रवींद्र शर्मा गायक/अभिनेता धर्मेन्द्र खरवार आदि मौजूद थे।आचार्य पंडित प्रिंस मिश्रा और आचार्य मनीष भारद्वाज जी ने मंत्रोचार के द्वारा डॉ विजय कुमार राय से ग्रंथ की आरती सम्पन्न कराया।



