Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

डोमिनी देवी की 5 वीं पुण्यतिथि पर भजन कीर्तन का आयोजन सम्पन्न।


मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार 

उत्तर प्रदेश पूर्वांचल के कुशीनगर जनपद बिहार खुर्द समऊर बाजार निवासी वरिष्ठ गायक कलाकार नंदन महावीर कुशवाहा की धर्मपत्नी डोमिनी देवी का आज से 5 साल पूर्व उनके आवास पर लम्बी बिमारी के कारण स्वर्गवास हो गया था।


उनकी याद को चिस्थाई बनाने और आत्मा को शांति के लिए कुशवाहा परिवार की तरफ से  हर साल उनकी पुण्यतिथि पर भजन कीर्तन का भव्य पैमाने पर किया जाता है।चूकि उनकी पुण्यतिथि निहायत ठंढ के मौसम में पड़ने के कारण सैकडों गरीब और जरुरतमंद लोगों को कुशवाहा परिवार की तरफ से मुफ्त में कम्बल भी वितरित किया जाता है।देर रात तक सैकडों लोग शुद्धशाकाहारी और स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लेते हैं।


स्व डोमिनी नंदन कुशवाहा की 5वीं पुण्यतिथि के अवसर पर इस साल भी 12 अक्टूबर को प्रात:काल अंत्येष्टि स्थल पर महामृत्युंजय जाप और गायत्री मंत्र के साथ आहुति दी गई।गायक कलाकारों ने राम धुन प्रस्तुत कर डोमिनी देवी की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर के चरणों में प्रार्थना की।नंदन महावीर कुशवाहा और उनके   सुपुत्र बच्चन कुशवाहा,डॉ सौदागर कुशवाहा,डॉ उदयभान कुशवाहा,डॉ अजीत कुशवाहा और समऊर बाजार तथा पिपरा बघेल के तमाम कुशवाहा परिवार के सदस्यों ने स्व डोमिनी देवी को श्रद्धांजलि दी और उनकी पवित्र स्मृति का अभिवादन किया।

शाम को कबीर पंथ के मूर्धन्य विद्वान श्री श्री 108 श्री रामहर्ष दास जी महाराज(गोरखपुर सोनबरसा)वाले का प्रवचन और श्री श्री 108 श्री रमन दास जी महाराज का संगीत भजन और प्रवचन का सैकडों महत्वपूर्ण लोगों ने लाभ लिया।स्थानिक गायक कलाकारों में वरिष्ठ गायक व्यास राजबल्लभ मनन खरवार,हरेन्द्र पांडेय,बच्चन कुशवाहा,सीताराम प्रसाद,पारस शर्मा,अनिरुद्ध कुशवाहा,अदालत गुप्ता,प्रभू खरवार,पिन्टू खरवार,रामईश्वर प्रसाद,रामविलास प्रसाद के अलावा स्थानिक कई कलाकारों ने देर रात तक लोगों को भक्ति रस का स्वाद चखाया।

कार्यक्रम के आरम्भ में डॉ सौदागर कुशवाहा ने सभी प्रवचनकर्ताओं और गायकों को पुष्पहार देकर उनका स्वागत किया।कार्यक्रम का सूत्र संचालन समाजवादी नेता और पूर्व ग्रामप्रधान अनिरुद्ध कुशवाहा ने किया और समापन पर नंदन कुशवाहा ने सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: