Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

विधायिका वर्षा गायकवाड़ ने रोजगार मेलावा का उद्घाटन किया।


मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार 

केंद्र की भाजपा सरकार भाले ही कुछ भी कह ले।लेकिन सच्चाई तो यह है कि भाजपा के शासनकाल में रोजगार के लाले पड़ गये हैं।युवा पीढ़ी के लोगों के लिए बहुत ही कष्ट दायक समय आ गया है।


उपरोक्त बातें महाराष्ट्र राज्य की पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायिका वर्षा गायकवाड़ ने विक्रोली(पूर्व)कन्नमवार के डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर कालेज में रोजगार मेलावा को सम्बोधित करते हुए कहा।उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस हमेशा की तरह आज भी सामाज के निचले स्तर के लोगों के हित का काम कर रही  है।उसी क्रम में आज मुंबई कांग्रेस कमेटी रोजगार एवं स्वयंम रोजगार सेल के अध्यक्ष जयवंत लोखंडे और उनकी पूरी टीम ने बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया है।कोरोना काल के बाद देश में बेरोजगारी और बढ़ी है।कांग्रेस लोगों को रोजी रोटी के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।मैं चाहती हूँ कि हर रविवार को रोजगार शिविर का आयोजन कर के बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का काम इस सेल की तरफ से किया जाय तो हम लोग काफी लोगों को रोजगार देने के लिए सफल होगें। 

समापन पर जयवंत लोखंडे और मुंबई कांग्रेस कमेटी रोजगार एवं स्वयंम रोजगार सेल के महासचिव डॉ सत्तार खान और उनकी पूरी टीम ने वर्षा गायकवाड़ का विशाल पुष्पहार और शाल से स्वागत किया।  

कार्यक्रम में मुंबई कांग्रेस कमेटी के महासचिव तुषार गायकवाड़,पूर्व नगर सेवक चंद्रकांत निरभवने,सुरेश कोपरकर,संजय गायकवाड़(एचआर)मुंबई उपाध्यक्ष शकुन्तला लोखंडे,मोहन कांबले,कमरे आलम,प्रकाश भटकर,ईशान्य मुंबई महिला कांग्रेस जिला अध्यक्षा रिना पाटिल,जिला सचिव गुलशनबी खान,राजू माने,इमरान खान के अलावा रोजगार सेल के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने अपना पुरा सहयोग दिया।वर्षा गायकवाड़ ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।डॉ सत्तार खान ने कार्यक्रम का संचालन और सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।   

फोटो कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: