Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

संजय निरूपम के साथ रिक्षा और टैक्सी चालक पुलिस उपायुक्त से मिले।

 


मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार 

हर मर्ज की एक ही दवा जमाल गोटा।यह मुहावरा मुंबई कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद व राजस्थान प्रभारी संजय निरूपम पर सटीक बैठता है।मुंबई और खासकर अंधेरी परिसर के लोगों की किसी भी समस्या के समाधान के लिए बस एक ही नाम संजय निरूपम काफी है।दरअसल संजय निरूपम का सरकारी अधिकारियों से बनाया मधुर सम्बंध आवाम की समस्याओं का हल के लिए बहुत उपयोगी साबित होता है।इसलिए बेहद मिलनसार स्वभाव के धनी संजय निरूपम में उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग और कांग्रेस के स्थानिक नेता और कार्यकर्ता विशेष रूचि रखते हैं।  

इसका ताजा उदाहरण है।अंधेरी परिसर में चलाने वाले ऑटो रिक्षा और टैक्सी चालकों को यातायात पुलिस से हो रही परेशानी से निजाद दिलाने के लिए संजय निरूपम के साथ ऑटो रिक्षा और टैक्सी चालकों का एक प्रतिनिधि मंडल ट्राफीक पुलिस उपायुक्त नितिन पवार से सांताक्रुज़ (पूर्व) उनके कार्यालय में मिला।और संजय निरूपम ने मुंबई के साढ़े चार लाख ऑटो रिक्षा और टैक्सी चालकों की ऑन लाइन फाईन की समस्या का एक पत्र नितिन पवार सौंपा। 

संजय निरूपम ने नितिन पवार से बात करते हुए कहा कि आज कल महंगाई से सामान्य लोगों की हालत बेहद खराब है।इस समय रिक्षा और टैक्सी चालक डीजल और पैट्रोल,गैस के दाम बढ़ने से और भी परेशान हैं।उपर से ट्राफीक पुलिस की गैर कानूनी और बिना किसी गलती के ऑन लाइन आर्थिक दंड भारी बरसात के मौसम में उनके लिये जान लेवा साबित हो रहा है।उनकी रोज की कमाई पर उनके परिवार का पेट भरता है।चालकों को अपनी कमाई का कुछ हिस्सा गाड़ी मालिकों को भी देना होता है।आपको मानवता के नाते इनकी समस्याओं पर गम्भीरता से विचार करना चाहिए।  

संजय निरूपम की बातों में सच्चाई की झलक मिलने पर नितिन पवार ने तत्काल प्रभाव से रिक्षा यूनियन को (एमटीपी) आवेदन के माध्यम से गैर कानूनी ऑन लाइन आर्थिक दंड को निरस्त करने की जानकारी दी।साथ ही पश्चिमी उपनगर के सभी ट्राफीक पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर गैर कानूनी आर्थिक दंड ऑन लाइन वसूल करने प्रक्रिया को निरस्त करने का भी भरोसा दिलाया।

इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष विजयशंकर मिश्र,जयप्रकाश सिंह,राजेश सिंह,वसीम खान के अलावा यूनियन और कांग्रेस के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

ट्राफीक पुलिस उपायुक्त नितिन पवार के इस आदेश पर रिक्षा और टैक्सी चालकों ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए संजय निरूपम की इस पहल के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। 

फोटो कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: