Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

लक्ष्मण कोठारी के हाथों बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण।

 


मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार 

जिस प्रकार रात को दिन में बदलने के लिये एक सूरज की जरुरत होती है।और अंधेरा को दूर भगाने के लिये एक दीप की दरकार होती है।ठीक उसी तरह अज्ञानता को मिटाने के लिये ज्ञान का होना बहुत आवश्यक होता है। 


उपरोक्त बातें दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी ने स्कूल के नन्हें बच्चों को शैक्षणिक सामग्री के वितरण पर उनका मार्गदर्शन करते हुए कहा।श्रीकोठारी ने यह भी कहा कि बच्चों को ज्ञान तभी मिलेगा जब हम उनको शिक्षा प्राप्त करने के  के लिये प्रेरित करेगें।केन्द्र और राज्य की सरकारों को चाहिये कि शिक्षा पर अधिक धन खर्च करे।ताकी सामान्य आदमी भी अपने बच्चों को अच्छी और उच्च शिक्षा दिला सके।समाज और देश तभी महान बन सकेगा जब आने वाली पीढ़ी को आधुनिक युग में स्थापित करने के लिये उनको शिक्षित किया जाय।

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी रामलाल मिश्रा चन्द्रकांत चंदू शेनाय अनिल शर्मा ठाकुर विजय सिंह जोगू डिसूजा सुनीता कांबले रेणू बंकर नौशाद खान के अलावा कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस महासचिव अश्विनी शर्मा ने चेंबूर केम्प बस डिपो के पीछे किया था।

फोटो कपिलदेव खरवार ।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: