Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

डॉ सत्तार खान ने खेल के माध्यम से युवाओं को नशामुक्ति का संदेश दिया है - तुषार गायकवाड़

 


मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार 

मानखुर्द शिवाजी नगर गोवंडी में नशा के कारोबारियों का जादू स्थानिक युवाओं के सर चढ़ कर बोलता है।जिसके चलते नशा के व्यापारी अपने घर बैठे चांदी काट रहे हैं।और हींग लगे ना फिटकरी रंग आये चोखा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।इस इलाके में रहने वाले नौजवान लोगों में नशाखोरी की लत बढ़ने के कारण यहाँ आये दिन हत्या चोरी और लूटपाट के अतिरिक्त बलात्कार और आपस में मार पिट की घटना आम हो गई है।कोई भी भला आदमी यहाँ जाने से कन्नी काट लेता है। 


           मुंबई कांग्रेस रोजगार एवं स्वयंम रोजगार सेल के महासचिव और पीएल लोखंडे मार्ग स्थित गायकवाड़ नगर के जाने माने वरिष्ठ समाज सेवक डॉ सत्तार खान ने गलत व्यसन की लत से तबाह और बर्बाद हो रहे युवाओं के भविष्य पर चिंता जाहिर किया है।उनका मानना है कि यदि समय रहते हमने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो नशा की बुरी आदत  आगे आने वाली पीढ़ी के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकती है।

नौजवानों का ध्यान व्यसन की तरफ से हटाकर खेल की तरफ लगाने के उदेश्य से डॉ सत्तार खान ने स्वामी नारायण गुरु कालेज में फुटबाल मैच का आयोजन किया गया था।पुरस्कार वितरण समारोह के प्रमुख अतिथि मुंबई कांग्रेस महासचिव तुषार एकनाथ गायकवाड़ ने फुटबाल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सैकडों खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह बात पूरी तरह स्पष्ट है कि यह इलाका नशा के लिये बदनाम हो चुका है।हमारे साथी डॉ सत्तार खान ने युवा पीढ़ी के लोगों का ध्यान खेल के प्रति आकर्षित करने के लिए फुटबाल मैच का आयोजन किया है।फुटबाल को क्रिकेट जैसा लोकप्रिय बनाने के लिये इसका आयोजन बड़े पैमाने पर होना चाहिये। इस आयोजन में 11 टीमों ने भाग लिया है।इससे बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी और उनके शारिरीक क्षमता में उचित विकास भी होगी।जब उनको खेल में आनंद मिलने लगेगा तब खुद बखुद उनका ध्यान से नशा से दूर हो जाएगा।डॉ सत्तार खान ने खेल के माध्यम से युवाओं को नशामुक्ति का संदेश दिया है।उन्होंने इस आयोजन के लिये उनकी खुब खुब सराहना की और विजेता टीम के कप्तान को चमचमाती ट्राफी और 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया।उप विजेता टीम के कप्तान को ट्राफी और 4 हजार रुपये नकद राशि दी गई।

आवाज चैरिटबल फाऊंडेशन के अध्यक्ष अर्शद निशानदार और तम्बोली वेल्फेयर असोसियेशन के अध्यक्ष जमीर ताम्बोली ने इस फुटबाल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिये विशेष रूप से परिश्रम किया।मुंबई कांग्रेस रोजगार एवं  स्वयंम रोजगार से अध्यक्ष जयवंत लोखंडे भी इस आयोजन में बतौर विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित थे। 

पुरस्कार वितरण और स्वागत समारोह का सूत्र संचालन वकील जालिंदर कांबले और समापन पर डॉ सत्तार खान ने सभी अतिथियों को गुलदस्ता देकर उनका दिल से आभार व्यक्त किया।

फोटो  कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: