मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार
भाजपा की केंद्र सरकार के महज 7 सालों के कार्यकाल के दौरान केवल मुंबई ही नही बल्कि पूरे देश की जनता आसमान छूती महंगाई से क्या अमीर क्या गरीब सब के सब अपनी टूटी हुई कमर पर मरहम लगाने पर मजबूर हैं।पर अफसोस इस बात का है।कि इस महंगाई के दौर में सामान्य जनता को किसी भी तरह का मलहम खरीदने के लिए उसकी जेब में उतने रुपये नहीं है की वह मलहम खरीद सके।
कांग्रेस ने इसी महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सम्पूर्ण देश में जनजागरण अभियान चलाया है।महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष और पूर्व समाज कल्याण विभाग मंत्री चन्द्रकांत हंडोरे के मार्गदर्शन और मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक भाई जगताप की सूचना पर दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी ने प्रभाग विभाग क्रमांक 152 चेंबर एन जी आचार्या मार्ग सुभाष नगर,घाटला गांव और जैन मंदिर परिसर के रहिवासियों को कॉंग्रेस की तरफ से महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जागरूक किया।इस दौरान लक्ष्मण कोठारी ने जगह जगह लोगों को अपने सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस की मनमोहन सरकार के कार्यकाल में डीजल,पैट्रोल और गैस सिलेंडर और अन्य सभी जरुरत की चीजों की किमत जमीन पर था।लेकिन आज भाजपा की मोदी सरकार के केवल सात साल के कार्यकाल में ही उनके दाम भारत की सबसे बड़ी चोटी एवरेस्ट पर पहुंच चुका है।जिस कदर मोदी के शासनकाल में देश में बेरोजगारी और महंगाई दिन दोगुनी और रात चौगुनी रफ्तार बढ़ रही है।इससे भाजपा सरकार की नाकामी साबित हो रही है।कांग्रेस अपने इस जन जागरण अभियान के माध्यम से देश की जनता को यही सब बताना चाहती है।
इस दौरान पद यात्रा में कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता गोविंद नायर,एम टी डेविड,मुरली पिल्लई,मिलिन्द रणदिवे,अभिषेक किशन मिस्त्री,लक्ष्मण कालखेर,किरण गायकवाड़,राजेन्द्र राजू नगराले,मंगल सिंह,संभाजी लोखंडे,जॉन स्टीफन,अमित निकम,धर्मेन्द्र सिंह परमार,जगदीप कांबले,आशा शिंदे,ज्योति मोरे,लीना सुतार,वर्षा पारधे,किरण आल्टे के अलावा कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल थे।
पदयात्रा के समापन पर लक्ष्मण कोठारी ने भाजपा के खिलाफ इस अभियान को मिले भारी जन समर्थन से उत्साहित होकर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का दिल से आभार व्यक्त किया।
फोटो कपिलदेव खरवार