Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

अबुल कलाम आजाद की जयंती पर होनहार छात्रों का सम्मान।

 


मुंबई । स्टार न्यूज़ टुडे । कपिलदेव खरवार

आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती के अवसर पर छात्रों को प्रमाण पत्र और आर्थिक धन राशि देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। 


इस अवसर पर मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक भाई जगताप ने कहा कि हमारा देश आजादी के लिए दिए अबुल कलाम आजाद के योगदान को कभी भूल नहीं सकेगा।उनकी बनाई शिक्षा नीति पर आज भी काम हो रहा है।कांग्रेस ने अपने शासन काल में मदरसा के लिए भरपूर सहयोग दिया है। 


पूर्व राज्य सभा सांसद भालचंद्र मुणगेकर ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद ने अपने भारत से बहुत किया।इसी कारण से उन्होंने देश के विभाजन के समय पाकिस्तान में नही जाकर भारत में ही रहना पसंद किया।शिक्षा कम होने के बाद भी उन्होंने बतौर आजाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रुप में अपने देश में शिक्षा की एक बहुत ही मजबूत नींव रखी जिसपर हम आज भी काम कर रहे हैं।हमने अपने कार्यकाल में मदरसा के बच्चों को उँची शिक्षा के लिये बहुत सारी सुविधायें उपलब्ध कराई।इस सम्बंध में हमने सोनिया गाँधी से भी बहुत सारी बातें किया था। 


इस मौके पर मुंबई शहर के पालक मंत्री असलम शेख ने कार्यक्रम के आयोजक मुंबई कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष और धरावी के कार्य सम्राट नगर सेवक हाजी बब्बू खान को मंच से इस बात का पूरा विश्वास दिलाया कि आपको मेरी जहाँ भी जिस तरह से सहयोग की जरुरत होगी मैं आधी रात को आपके साथ खडा हुआ मिलूंगा।मेरे विभाग से जब भी कोई काम हो उसको करने के लिये पुरा पुरा प्रयास करूगां।


सभा में मुंबई कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा विधायक अमीन पटेल मुंबई युवक कांग्रेस के अध्यक्ष और विधायक जिशान सिद्दिकी कार्याध्यक्ष ठाकुर सूरज सिंह मुंबई कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रेमबहादुर सिंह,जहीर काजी,रासीद जकरिया,मेराज खान,सैयद इमरान हसिबुल्ला, अख्तर पुत्तन खान, समीर अख्तर सहित जिला उत्तर पूर्व मुंबई कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकीम शेख खास तौर पर  उपस्थित थे।मुस्लिम समाज के जिन 40 लोगों ने जंगे आजादी में अपने जान की कुर्बानी दिया था।उनकी याद को चिरस्थायी बनाने के लिए सलीम अलवारे की किताब का लोकार्पण किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन हाजी बब्बू खान ने मुस्कान फाऊंडेशन के बैनर तले मुंबई सेंट्रल के अंजुमन खैरुल इस्लाम गर्ल कालेज में किया था।आरम्भ में उन्होंने शाल और गुलदस्ता देकर सभी अतिथियों को सम्मानित किया।    ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी  अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नसीम सिद्दिकी ने सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।

फोटो कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: