मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार
आज देश का युवा समाज नशे की गिरफ्त में आ गया है।वह देश के प्रति अपने कर्तव्य को भूल रहा है।मादक पदार्थों के सेवन से नौजवानों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है।अगर देश का युवा पीढ़ी गलत नशे की लत से अपने रास्ते से भटक गया तो इस देश का क्या होगा।
उपरोक्त बातें आरपीआई के मुंबई अध्यक्ष गौतम सोनावणे ने आजाद मैदान में एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेडे के समर्थन में आयोजित किया गया आरपीआई के मोर्चा को सम्बोधित करते हुए कहा।
उन्होंने यह भी कहा कि वानखेडे ने युवाओं और देश के हित में नशा मुक्ति और समाज सुधर के लिये अपनी जान को धोखे में डालकर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए यह कदम उठाया है।इसके लिये असामाजिक तत्व उनको और उनके परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।हमारा मोर्चा किसी पार्टी अथवा व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं है।बल्कि हम इस धरना और प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को यह बताना चाहते हैं कि एक ईमानदार अधिकारी जो अपने कार्यकाल के 15 सालों में कभी कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है।आज उसको जेल में डालने की बात हो रही है।यह बात वानखेडे ही नहीं बल्कि देश के किसी भी साफ सुथरे ईमानदार अधिकारी को उसके आत्म सम्मान को ठेस पहूँचाने जैसा है।
वानखेडे के सम्मान में आरपीआई मैदान में के नारों से पूरा आजाद मैदान गंज उठा।
इस मोर्चा में पूर्व मंत्री अविनाश म्हातेकर,संजय पवार,सुमित वजावे,प्रकाश जाधव,सिद्धार्थ कसारे,पप्पू कागदे,चंद्रशेखर कांबले,रमेश गयकवाड,विजय शेट्टी,हरिहार यादव,सुनील सिरसाठ,प्रवीण मोरे,अस्मिता अहिरे के अलावा आरपीआई के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो कपिलदेव खरवार