Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

क्षात्रों ने लघुनाटक और चित्रकला के मध्यम से लोगों को हाथ धोने के लिये जागरूक किया।


मुंबई । स्टार न्यूज टूडे । कपिलदेव खरवार 

विश्व हाथ धोना दिवस के उपलक्ष्य पर ट्राम्बे पब्लिक हाई स्कूल सेक्टर बी चिता केम्प मानखुर्द में क्षात्रों ने चित्रकला और लघुनाटक से लोगों को हाथ धोने के लिये जागरूक किया।चित्रकला के विजेता प्रतिभागियों को पूर्व मनपा अधिकारी आनंद जगताप ने आकर्षक पुरस्कार और गुलाब पुष्प देकर उनका होसला बढाया।और सैकड़ों क्षात्र और क्षात्राओं के पलकों का मार्गदर्शन किया।शहाजी नगर शहरी आरोग्य केंद्र का सामाजिक और चिकित्सकीय विभाग,नायर धर्मदाय अस्पताल और स्वच्छता संवर्धन संस्था महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि धनकचरा व्यवस्थापन विभाग उपयुक्त डॉ संगीता हसनाले ने कार्यक्रम की सफलता पर स्कूल की प्रधानाचार्या हलीमा फ़ानीबंद और ट्रस्टी डॉ  सत्तार खान को बधाई देते हुए कहा कि कोरोना के संकट काल में ऐसे आयोजनों की खास जरुरत आ गई है।चूकि इस बिमारी का ताल्लुक हाथ की सफाई से भी है।इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए हमेशा हाथ धोना और मास्क लगाना और समाजिक दुरी का पालन करना बेहद जरुरी है।इसलिये तो देश के वैज्ञानिक और चिकित्सक लोगों को हमेशा हाथ धोने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।क्षात्रों और एकात्मिक बालविकास ट्राम्बे प्रकल्प आगनवाडी सेविकाओं ने लघुनाटक और विद्यार्थियों ने चित्रकला से समाज हित में लोगों को जागरूक किया है।मैं इसके आयोजकों और स्कूल परिवार को बधाई देती हूँ। 


डॉ जनार्दन बंडी प्राध्यापक नायर अस्पताल प्रधानाध्यापिका हलीमा फ़ानीबंद डॉ सत्तार खान,अबुल हसन ने भी अपने विचार रखा।नितिन बादवानी एनजीओ सीएबीआर,मीना कांबले अध्यक्ष स्वच्छता संवर्धन संस्था महासंघ,सतीश कांबले सचिव के अलावा स्कूल के सभी अध्यापकगण भी उपस्थित थे।


कार्यक्रम का सूत्र संचालन राजेश कदम समाज विकास अधिकारी अबुल हसन ने सभी को गुलाब का फूल देकर स्वागत और डॉ सत्तार खान ने सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय बात यह है कि यह कार्यक्रम 15 अक्टूबर को विश्व हेंड वास डे पर होना था।पर उस दिन दशहरा होने के कारण यह आयोजन 18 अक्टूबर को संपन्न हुआ।

फोटो  कपिलदेव खरवार

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: