Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

कपिल कला केंद्र ने मो रफी के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का दरवाजा ठोका।

मुंबई । स्टार न्यूज़ टूडे । कपिलदेव खरवार

मुंबई की सुप्रसिद्ध सामाजिक और कलात्मक संस्था कपिल कला केंद्र की तरफ से स्वर सम्राट पद्मश्री मो रफी और भारतीय फिल्मों के जनक दादा साहेब फाल्के को भारत रत्न देने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सामूहिक रूप से पत्र दिया गया है।


संस्था अध्यक्ष कपिलेव खरवार ने दिल्ली से जारी अपने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि संस्था पिछले 35 सालों से गायक कलाकार मोहम्मद रफी को भारत रत्न देने की भारत सरकार से मांग कर रही है।महासचिव अमरदेव बहुगुणा ने कहा है कि रफी ने अपनी गायकी से देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है।उनको भारत रत्न तो मिलना ही चाहिए।सचिव कमल गुप्ता ने कहा है कि आज देश में बड़े पैमाने पर फिल्म उद्योग फलफूल रहा है।इससे लाखों लोगों की रोजी रोटी चल रही है।फिल्मों से सरकार को आर्थिक लाभ मिलता है।इसलिए दादा साहेब फाल्के को भारत रत्न के सम्मान से सम्मानित किया जाना चाहिए।दिल्ली के उद्योगपति और फिल्म निर्माता श्रीचंद जैन ने कहा है कि दादासाहेब फाल्के और मो रफी दोनों ही भारत रत्न के हकदार हैं।भाजपा के प्रधानमंत्री नरंद्र मोदी को चाहिए कि सिनेमा जगत के इन दोनों रत्नों को भारत रत्न का सम्मान दिलाएं।

दादा साहेब फाल्के और मो रफी को भारत रत्न देने के लिए मेघालय के मुख्यमंत्री कोनरेड के, संगमा,अभिनेता सांसद मनोज तिवारी,सांसद गोपाल शेट्टी,सांसद मनोज कोटक पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्य सभा सांसद डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी,केंद्रीय समाज कल्याण विभाग मंत्री रामदास आठवले को भी इस मांग का एक पत्र दिया गया है।

कपिलदेव खरवार

संस्था अध्यक्ष

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: