मुंबई | स्टार न्यूज़ टुडे | सलीम सय्यद
मुंबई, मुंबई में रजा अकादमी के बैनर तले मिनारा मस्जिद स्थित मुस्लिम विरोधी नीतियों को लेकर चीन के खिलाफ
सड़कों पर उतरे रज़ा अकादमी ने लाखों मुसलमानों की चीन की अवैध हिरासत की कड़ी निंदा की और इस्लाम का पालन करने के लिए और मुस्लिम समुदाय के लोगों पर यातनाओं को रोकने की मांग की।
बता दें की चीन मुसलमानों के साथ अमानवीय रवैया उजागर कर रहा है चीन की ईस कायराना हरकतों से दुनिया भर के मुस्लिम समुदाय खासे नाराज है रज़ा अकादमी के
बैनर तले दर्जनों की संख्या में उलेमाओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया चीन के विरोध में प्रदर्शन कर रहे उलेमाओं ने हाथों में चीन विरोधी तख्ती लेकर
विरोध करते हुए रज़ा अकादमी के प्रदर्शनकारी उलेमाओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इसके तहत चीन के कायराना हरकत का मजबूती से विरोध करने के साथ-साथ मेड इन चाइना से जुड़े सारे सामानों का बहिष्कार करने से जुड़ा निर्णय लिया रज़ा अकादमी के प्रदर्शन में मौलाना सईद नुरी सहित दर्जनों ऊलेमा शामिल हुए थे |