Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

लाॅकडाउन के चलते जरुरतमंदों की मदद कर रही संस्थाएं

11/04/2020 चरखी दादरी,हरियाणा

मन्गौरी सेवा समिति और आम जन विकास सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा झांसवा व उप प्रधान बबली पुनिया झोलरी ने बताया कि चरखी दादरी महेन्द्रगढ़ बाई पास व अनाज मंडी के सामने झुग्गी व झोपड़ियों में रहने वाले जरुरतमंद लोगों को लॉकडाउन के चलते भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। रेवाड़ी प्रधान ओमप्रकाश सुरेहली और उप सचिव श्री शिव नारायण पुनिया झाल ने बताया कि दिहाड़ी मजदूरी करने वालें लोग भी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। हमारी संस्थाओं ने झुग्गियों में जाकर भोजन करवाया। साथ ही सभी लोगों को लॉकडाउन का पालन करने व सोशल डिस्टेंस के लिए भी जागरूक किया।भीम पंच ने बताया कि गांव झोलरी का भी सहयोग मिल रहा है आप भी जरुरतमंदो कि मदद के लिए आगे आए। विजय पुनिया झोलरी ने बताया कि हमारी समाजसेवी संस्थाएं कई दिनों से भोजन वितरण का कार्य कर रही हैं और आगे भी लगातार करतीं रहेगी। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा झांसवा, ओमप्रकाश सुरेहली,उप प्रधान बबली देवी झोलरी, हंसराज शर्मा, श्री शिव नारायण पुनिया झाल, मास्टर राजकुमार पुनिया, पूर्व पंच रामनिवास पुनिया,मास्टर लखपत चौहान रतनथल, पूर्व पंच उमेद,संदीप कुमार,विजय पुनिया झोलरी,भीम पंच झोलरी,देव भारद्वाज भिवानी, पूर्व थानेदार राजेंद्र अनडी, इत्यादि सदस्य मोजूद रहे।
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: