Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

मोहम्मद रफी अंसारी मजरूह अवार्ड से सम्मानित

भिवंडी ।एम हुसेन। मुंबई की प्रसिद्ध  साहित्यिक एवं सामाजिक संस्था मजरूह अकैडमी मुंबई द्वारा उर्दू भाषा एवं साहित्य के प्रचार एवं प्रसार के लिए सराहनीय योगदान देने वाले लेखकों,कवियों एवं साहित्यकारों को"मजरूह अवार्ड 2020" से सम्मानित करने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन मंगलवार 18 फरवरी को जूहू जागृति हाल मीथी बाई कालेज,विलेपार्ले ,मुंबई स्थित  में किया गया था ।इस उअवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आसिफ आज़मी (दिल्ली ),विशेष अतिथि नसीम अहमद (कुवैत)के अतिरिक्त डॉ शेख अब्दुल्लाह,डॉ मुस्तुफा पंजाबी एवं अन्य अतिथि गण उपस्थित थे।हर्ष का विषय है कि उक्त शानदार समारोह में प्रसिद्ध साहित्यकार,कवि ,हास्य व्यंग लेखक एवं रईस हाई स्कूल एंड जूनियर कालेज,भिवंडी के पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद रफी अंसारी को उनकी भाषा एवं साहित्य के क्षेत्र में सराहनीय एवं सतत योगदान के लिए अतिथियों के हाथों"मजरूह अवार्ड 2020"से सम्मानित किया गया है । इस ख़ुशी के अवसर पर के.एम.ई.सोसायटी के अध्यक्ष असलम फकीह,सचिव डॉ मुसद्दीक़ पटेल,चेयरमैन शफी मुकरी,प्रधानाचार्य ज़ियाउर्रहमान अंसारी,उपप्रधानाचार्य आमिर सिद्दीक़ी,सहायक मुख्यध्यापक मुख्लिस मदु,सुपरवायजर्स असरार पठान,महमूद बरकती,फ़िरोज़ुद्दीन शेख,वाईसीएमओयू रईस स्टडी सेंटर के संयोजक अब्दुल अज़ीज़ अंसारी एवं समस्त टीचिंग एंड नान टीचिंग स्टॉफ ने रफी अंसारी सर को बधाई दी है । 
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: