Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

चाइल्डलाइन-1098 के दोस्त बने एडीयम व एडिशनल एसपी

बच्चों ने अधिकारियों की कलाइयों में सुरक्षा-बैंड बांधकर बनाया अपना दोस्त

प्रतापगढ़! चाइल्डलाइन-1098 प्रतापगढ़ की तरफ से 14 से 20 नवम्बर तक *चाइल्डलाइन से दोस्ती* सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसमें बच्चों के अधिकारों की रक्षा के प्रति जिम्मेदार लोगों को दोस्त बनाकर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम मे बच्चों ने प्रतापगढ़ एडिशनल एस.पी. दिनेश कुमार द्विवेदी को रक्षा बैंड बांधकर चाइल्डलाइन ने बनाया अपना दोस्त.  श्री द्विवेदी ने बच्चों के सुरक्षा को लेकर कहा कि बच्चों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए पुलिस प्रशासन भी चाइल्डलाइन के साथ हैं। बच्चों के साथ किसी प्रकार का अन्याय हो रहा हो तो इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 को दें, जिससे अपराधी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो सके। इसी क्रम मे बच्चों ने अपर जिलाधिकारी (ADM) सत्रोहन वैश्य की कलाई में सुरक्षा बैंड बांधकर बच्चों ने अपनी सुरक्षा का वचन लिया. अपर जिलाधिकारी ने कहां कि बच्चों के अधिकारों से संबंधित समस्याओं का तुरंत निवारण किया जाएगा। श्री वैश्य ने चाइल्डलाइन प्रतापगढ़ के कार्यों को सराहा और संकल्प बैनर पर हस्ताक्षर भी किया। साथ ही साथ एसडीएम कुंडा मोहनलाल गुप्ता एंव एसडीएम हैडक्वाटर्स जेआर० चौधरी को सुरक्षा बैंड बांधकर संकल्प हस्ताक्षर बैनर पर हस्ताक्षर करवाया गया। इस दौरान चाइल्ड लाइन से हकीम अंसारी, महेंद्र कुमार, सरोजा सिंह, आजाद आलम, राहुल गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: