Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

समस्तीपुर के मोरवा में पिता पुत्र हत्याकांड का मुख्य आरोपी विनय ठाकुर को पुलिस ने गुप्त सूचना पर किया गिरफ्तार है

समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)जिले के ताजपुर थाना के मोरवा में पिता पुत्र की हत्याकांड में फरार मुख्य आरोपी विनय ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस ने जाल बिछा कर उसे मोरवा डीह में एक गाछी से गिरफ्तार किया उसके पास से हत्या में प्रयोग किया गया पिस्टल चार कारतूस भी बरामद किया गया , सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने बताया कि पिता पुत्र की हत्या मामले में ताजपुर में कांड संख्या 385/19 के तहत प्रथमकी दर्ज की गई थी जिसमे विनय ठाकुर मुख्य आरोपी था गिरफ्तार आरोपी की कई आपराधिक कांडो में भी संलिप्तता सामने आई मुफ़स्सिल थाना छेत्र में मुरिघरारी रोड स्थित सुधा के डिस्ट्रीब्यूटर के यहाँ डकैती जंदाहा बाजार में जैविक खाद लदा पिकप लूट बेगूसराय जिला के लाखों थाना छेत्र में एनएच पर दाल लदा पिकप लूट आदि घटनाओ को उक्त आरोपी ने अंजाम दिया था मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने वाले टीम का नेतृत्व ताजपुर थाना अध्यक्ष विश्वजीत कुमार कर रहे थे

Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: