Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

सोमवार को अपने चार दिवसिय दौरे के दूसरे दिन लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान

समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)आज दिनांक 14 अक्टूबर 2019 सोमवार को अपने चार दिवसिय दौरे के दूसरे दिन लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने संसदिय क्षेत्र के सभी चुनाव कार्यालयों का भ्रमण किया और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। श्री पासवान ने इस क्रम में धर्मपुर स्थित एनडीए के प्रधान चुनाव कार्यालय से आरंभ कर लोकसभा क्षेत्र के कल्याणपुर, खानपुर, शिवाजी नगर, रोसड़ा, सिंघिया, वारिसनगर, कुशेश्वर स्थान आदि सभी प्रखण्ड क्षेत्रों में चुनाव कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और चुनावी माहौल की जानकारी ली। बताते चलें कि लोजपा युवा नेता श्री पासवान इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। उन्होंने कहा कि आपका श्रम दिख रहा है, इसमें कोई शक नहीं कि समस्तीपुर में प्रिंस राज के साथ-साथ बिहार के अन्य जगहों पर हो रहे उपचुनाव में भी हम जीत रहे हैं। किन्तु जीत सुनिश्चित समझ कर हम निश्चिन्त नहीं हो सकते। मतदान पूरा होने तक हमें निरंतर आम आदमी के संपर्क में रहना है, आम मतदाता को समझाना है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद मोदी सरकार ने जो फैसले लिए हैं वे देश की अखण्डता एवं सम्प्रभुता की रक्षा करने के साथ-साथ हर पीडित, शोषित व वंचित लोगों के हित में है। चाहे वह तीन तलाक बिल हो या कश्मीर से धारा 370 हटाने का मामला हो। श्री पासवान ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आम आदमी तक इन फैसलों के महत्व को पहुँचाने के अलावा सरकार के जनहित में किये गये कामों की जानकारी भी पहुँचाने की जरूरत है। बताते चलंें कि युवा नेता श्री पासवान के आने से जिले के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह का संचार हो गया है। कार्यकतौओं का उत्साह बढाते हुए श्री पासवान ने उनकी बाते भी सुनी और कई जरूरी निर्देश भी दिये। रविवार को श्री पासवान ने मौके पर लोजपा सांसद चन्दन सिंह, एवं वीणा देवी,, लोजपा विघायक राजू तिवारी के अलावा पुर्व पार्षद हुलास पांडेय सहित कई पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे।
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: