समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद) समस्तीपुत शहर के बीचों बीच रात्रि के 10 बजे नकाब पोस्ट 5,6 की संख्या में आये हथिरबन्द लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे।नगर और मुफसिल पुलिस की टीम dsp के नेतृत्व में cctv फुटेज और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर मोबाइल का टावर लोकेसन के आधार पर सोमवार को शहर के मालगोदाम चौक से मो0 अमजद पेसर साहिद सा0 भमरुपुर के निवासी है कबीर मो0 कबीर आश्रम स्टेशन रोड में 3 दिन पूर्व मो0 अमजद और इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियो के साथ लूट का पलानिंग किया।
मानी राम उर्फ मनिया ने
जो मॉडल हाई स्कूल में छापामारी की प्लानिंग की और सभी 6 अपराधी को पैदल रास्ता दिखाया और बाहर खुद रह कर निगरानी करता रहा सभी अपराधियो का cctv फुटेज 5 कैमरे में कैद हो रही थी गार्ड को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट पालीवाल ड्रग एजेंसी में 7 हजार का करने की बात कबूली और इसके निशादेही और अन्य अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
मानी राम उर्फ मनिया ने
जो मॉडल हाई स्कूल में छापामारी की प्लानिंग की और सभी 6 अपराधी को पैदल रास्ता दिखाया और बाहर खुद रह कर निगरानी करता रहा सभी अपराधियो का cctv फुटेज 5 कैमरे में कैद हो रही थी गार्ड को अपने कब्जे में लेकर लूटपाट पालीवाल ड्रग एजेंसी में 7 हजार का करने की बात कबूली और इसके निशादेही और अन्य अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।


