Smiley face

Technology

Breaking News

[recent][newsticker]
[recent][featured1]
[blogger]

Populars

Footer Label

चर्चित खबर

Navigation

भिवंडी में दारू के बिल को लेकर हुआ विवाद ; दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संवाददाता, भिवंडी ।दारू का सेवन करने के बाद वाईन शॉप में दारू के  बिल को लेकर हुए विवाद के बाद वाईन शॉप का तोडफोड करते हुए वाईन शॉप मालिक सहित काम करने वालों को गाली-गलौज की और  मारपीट करने की  घटना काल्हेर स्थित घटित हुई है। उक्त प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने तीनों के विरूद्ध  मामला दर्ज कर लिया है जिसमें  दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। .
       पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मयंक सज्जन अग्रवाल ( २४ ) अंकुश सज्जन अग्रवाल ( २७ ) व जुली अंकुश अग्रवाल ( २५ ) सभी निवासी .काल्हेर।उक्त तीनों में से अंकुश ने दारू के बिल को लेकर भंडारी वाईन शॉप के मालिक देबू चक्रवर्ती (३० ) के साथ विवाद हो गया था।इसी विवाद के चलते अंकुश ने दारू के नशे में वाईन शॉप की तोडफोड करते हुए वाईन शॉप मालिक देबू चक्रवर्ती के साथ मारपीट की। यह वाईन शॉप अंकुश के घर के बगल में होने से इनका भाई मयंक व पत्नी जुली वहां आगए और  वाईन शॉप मालिक व मजदूरों को गाली-गलौज करते हुए मारपीट की।उक्त घटना में मयंक, अंकुश व जुली इन  तीनों के विरुद्ध नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है, और पुलिस ने मयंक व अंकुश इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक जी.बी.गणेशकर कर रहे हैं।  
Share
Banner

star news today

Post A Comment:

0 comments: